करियर

NEET-UG की काउंसलिंग 19 जनवरी से होगी शुरू

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करके दी जानकारी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट- यूजी काउंसलिंग 19 जनवरी से शुरू की जा रही है। इसके जरिए परीक्षा में पास छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में सीटें आवंटित की जाती हैं।

गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके जानकारी दी कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) 19 जनवरी से नीट यूजी की काउंसलिंग शुरू करने जा रही है।

उन्होंने ट्वीट करके छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी देश का भविष्य हैं और सभी सेवा ही धर्म के मंत्र के साथ अपने करियर को आगे नई दिशा देंगे ।

उल्लेखनीय है कि राज्य कोटे के तहत कुल 192 मेडिकल कॉलेज 23,378 एमबीबीएस सीटें हैं। वहीं 272 सरकारी कॉलेजों द्वारा दी जाने वाली एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या 41,388 है।

बीडीएस के लिए 26,949 सीटें, आयुष के लिए 52,720, बीवीएससी और एएच के लिए 603, एम्स के लिए 1,899 और जिपमर के लिए 249 सीटें हैं।

काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत की जानकारी एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर दी जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker