New rules from July 1: 1 जुलाई 2025 से भारत में कई वित्तीय और नियामक बदलाव (Financial and Regulatory Changes) लागू हो रहे हैं, जो पैन कार्ड, रेलवे टिकट बुकिंग (Railway Ticket Booking), आयकर रिटर्न (Income Tax Return, ITR), और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से जुड़े हैं।
सरकार और बैंक इन बदलावों को डिजिटल अनुपालन (Digital Compliance), सुरक्षा (Security), और पारदर्शिता (Transparency) बढ़ाने के लिए जरूरी बता रहे हैं, लेकिन ये आम लोगों के लिए अतिरिक्त खर्च और झंझट का कारण भी बन सकते हैं। जानिए इन बदलावों के बारे में और समय रहते तैयारी करें।
पैन कार्ड के लिए आधार अनिवार्य, 31 दिसंबर तक लिंकिंग की समयसीमा
नया पैन कार्ड (Permanent Account Number, PAN) बनवाने के लिए 1 जुलाई से आधार सत्यापन (Aadhaar Verification) अनिवार्य है। पहले ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) या जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate) जैसे दस्तावेज स्वीकार किए जाते थे, लेकिन अब केवल आधार ही मान्य होगा।
मौजूदा पैन धारकों को 31 दिसंबर 2025 तक आधार से लिंक करना होगा, वरना पैन निष्क्रिय (Inoperative) हो जाएगा, जिससे बैंकिंग (Banking) और टैक्स फाइलिंग (Tax Filing) प्रभावित होगी। यह कदम फर्जी पैन और टैक्स चोरी (Tax Evasion) रोकने के लिए उठाया गया है।
तत्काल टिकट बुकिंग में आधार और OTP अनिवार्य, किराया में वृद्धि
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने तत्काल टिकट (Tatkal Tickets) बुकिंग के लिए 1 जुलाई से आधार सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। IRCTC वेबसाइट या ऐप (IRCTC Website/App) के जरिए बुकिंग के लिए आधार-लिंक्ड प्रोफाइल जरूरी है। 15 जुलाई से ऑनलाइन और काउंटर (PRS Counters) बुकिंग में आधार-आधारित OTP सत्यापन (OTP Verification) भी अनिवार्य होगा।
रेलवे ने अधिकृत एजेंट्स (Authorized Agents) पर पहले 30 मिनट (10:00-10:30 AM AC, 11:00-11:30 AM नॉन-AC) में बुकिंग पर रोक लगाई है ताकि आम यात्रियों को टिकट मिले। इसके अलावा, 500 किमी से अधिक की यात्रा के लिए नॉन-एसी में 1 पैसा और एसी में 2 पैसे प्रति किमी किराया वृद्धि (Fare Hike) लागू होगी।
ITR फाइलिंग की समयसीमा बढ़ी, जल्दी फाइलिंग की सलाह
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes, CBDT) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की समयसीमा 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है। इससे सैलरी पाने वालों को 46 दिन अतिरिक्त मिले हैं।
टैक्स विशेषज्ञों ने अंतिम समय की तकनीकी दिक्कतों (Technical Glitches) से बचने के लिए जल्दी फाइलिंग की सलाह दी है। यह बदलाव नई ITR फॉर्म्स में बदलावों के कारण किया गया है।
क्रेडिट कार्ड और बैंकिंग में नए शुल्क, सुविधाओं में बदलाव
SBI, HDFC, और ICICI जैसे बैंक 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड और बैंकिंग शुल्कों (Banking Charges) में बदलाव कर रहे हैं। SBI: SBI एलिट और माइल्स कार्ड्स पर एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस (Air Accident Insurance) बंद होगा। न्यूनतम बकाया राशि (Minimum Amount Due, MAD) की गणना का तरीका बदलेगा।
HDFC: 10,000 रुपये से अधिक के किराया भुगतान (Rent Payments), ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming), और 50,000 रुपये से अधिक के यूटिलिटी बिल (Utility Bills) पर 1% शुल्क (अधिकतम 4,999 रुपये)। बीमा भुगतान पर 10,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा।
ICICI: अपने ATM पर 5 मुफ्त निकासी, फिर 23 रुपये प्रति लेनदेन। अन्य बैंकों के ATM पर मेट्रो में 3, गैर-मेट्रो में 5 मुफ्त लेनदेन के बाद 23 रुपये (नकद निकासी) और 8.50 रुपये (बैलेंस चेक)। विदेशी ATM पर 125 रुपये + 3.5% विदेशी मुद्रा शुल्क (Foreign Currency Charge)। IMPS पर 2.5-15 रुपये शुल्क। कैश रिसाइक्लर मशीन पर पहली 3 जमा मुफ्त, फिर 150 रुपये या 1,000 रुपये पर 3.5 रुपये (जो अधिक हो)।