झारखंड

बेतला नेशनल पार्क में हाथी के नवजात बच्चे की इलाज के दौरान मौत

मेदिनीनगर: Betla National Park मंडल में कोयल नदी से रेस्क्यू  (Rescue) किए गए हाथी (Elephant) के एक नवजात बच्चे (Newborn Baby) की बुधवार की रात मौत (Death) हो गई।

वनकर्मियों से मिली जानकारी अनुसार झुंड से बिछड़ गए एक नवजात हाथी को 10 सितम्बर को मंडल कोयल नदी से बरामद कर बेतला नेशनल पार्क में रखकर उसका इलाज किया जा रहा था।

जानकारी अनुसार हाथी के बच्चे को बुधवार की दोपहर वायरल फीवर (Viral Fever) हुआ था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

लोगों का कहना है कि हाथी के नवजात बच्चे की मौत वन विभाग (Forest Department) की लापरवाही की वजह से हुई है।

बेतला परिक्षेत्र में मॉनिटरिंग प्रणाली में अनियमितता है। बेतला क्षेत्र में अब तक चलाई गयी योजनाओं (Schemes) की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिये।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker