झारखंड

डिलीवरी के बाद नवजात शिशु ने तोड़ा दम, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

धनबाद: एक सामुदायिक Health Center में महिला की डिलीवरी (Delivery) के बाद उसके नवजात शिशु की मौत हो जाती है। इससे परिजन आक्रोशित हो जाते हैं।

स्वास्थ्य केंद्र पर अन्य लोगों के साथ धरना देते हुए बताते हैं कि इसमें डॉक्टर (Doctor) की लापरवाही है।

मामला धनबाद में तोपचांची के साहुबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) का है।

आरोपी डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग की जा रही है। शिशु के सिर पर जख्म के निशान बताए जा रहे हैं।

गत रात में हुई थी डिलीवरी

परिजनों के अनुसार, गुरुवार को तोपचांची तेलोडीह के रहनेवाले पिंटू ठाकुर की पत्नी रूपा देवी को डिलीवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। रात में डिलवरी (Delivery) हुई।

डिलीवरी के दौरान ही बच्चे की मौत हो गई थी, जबकि डॉक्टर परिजनों को बरगलाने के लिए स्थिति को नाजुक बता दूसरे अस्पताल में ले जाने की बात कह रहे थे।

इस संबंध में DMO सुनील कुमार ने बताया कि महिला का बीपी बहुत ज्यादा था, जबकि बच्चे का जन्म समय से पहले हुआ था, जिसे देखते हुए बेहतर इलाज के लिए नवजात बच्चे को SNMMCH धनबाद रेफर किया गया था।

सिर पर गंभीर चोट जैसी बात से DMO ने साफ इंकार किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker