नीतीश ने हवाई सर्वेक्षण कर कम बारिश से पैदा हुई स्थिति का लिया जायजा

News Alert

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश (Nitish) ने हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) कर पटना, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा जिले में कम बारिश (Less Rain) के कारण उत्पन्न स्थिति का लिया जायजा और अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश (Instructions) दिया।

इस क्रम में जहानाबाद जिले के मोदनगंज, घोसी, मखदुमपुर, गया जिले के टेकारी, कोच, अमास, गुरूआ गया टाउन, मोहनपुर, टनकुप्पा, वजीरगंज, औरंगाबाद जिले के गोह, रफीगंज, मदनपुर तथा नवादा जिले के मेसकौर, हिसुआ एवं नारदीगंज प्रखण्ड का हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) कर अल्प वर्षापात (Scanty Rain) के कारण उत्पन्न संभावित सुखाड़ (Drought) की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।

सुखाड़ की स्थिति का करायें आंकलन, किसानों को सहायता देने के लिए रखें पूरी तैयारी

हवाई सर्वेक्षण के क्रम में CM ने नवादा जिले के फुलवरिया डैम के जलस्तर (Water Level) का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने दूसरे चरण में पटना जिले के मोकामा टाल, बख्तियारपुर टाल, फतुहा टाल एवं अन्य टाल क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और वहाँ के जलस्तर (Water Level) की स्थिति का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि अल्प वर्षापात (Scanty Rain) के कारण उत्पन्न स्थिति के कारण सभी प्रभावित जिलों के प्रखण्ड, पंचायत एवं गॉव स्तर तक शीघ्र सुखाड़ (Drought) की स्थिति का ठीक से आंकलन करायें और किसानों (Farmers) को सहायता देने के लिए पूरी तैयारी रखें।

x