झारखंड

बीते 24 घंटे दिल्ली में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार देखा जा रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के कारण किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।

करीब 10 महीने बाद दिल्ली में ऐसा हुआ है, जब कि यहां कोरोना के कारण एक भी मौत नहीं हुई।

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 100 नए कोरोना रोगियों का पता चला है।

इस दौरान दिल्ली में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 56410 टेस्ट किए गए।

24 घंटे के दौरान जहां कोरोना से एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई।

वहीं दिल्ली वालों के लिए एक और अच्छी खबर इस दौरान 144 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।

यानी कोरोना संक्रमित होने वाले व्यक्तियों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 44 फीसदी अधिक है।

दिल्ली में कोरोना की वजह अब तक कुल 10,882 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना के बेहतर होते हालात पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्लीवासियों के लिए सुखद समाचार है। आज कोरोना की वजह से दिल्ली में एक भी मौत नहीं हुई।

दिल्लीवासियों को बधाई। कोरोना के केस भी कम हो चुके हैं, वैक्सीन अभियान तेजी से चल रहा है।

दिल्लीवालों ने कोरोना के खिलाफ बहुत कठिन लड़ाई लड़ी। हमें अब भी पूरी सावधानी बरतनी है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है।

दिल्ली सरकार के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.18 फीसदी रही है।

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा, दिल्ली में कोरोना की रोकथाम के लिए फिलहाल 950 कोरोना हॉटस्पॉट बनाए गए हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, आज कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई है।

दिल्ली का सामूहिक प्रयास धीरे-धीरे जीत रहा है। मैं दिल्ली के लोगों को उचित सावधानी बरतने के लिए बधाई देता हूं।

 हमारे हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, जिन्होंने इस लड़ाई को बेहद मजबूती से लड़ रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker