झारखंड

अब पूरनचंद सेतु के नाम से जाना जाएगा पलामू का कोयल पुल

मेदिनीनगर: शहर स्थित कोयल पुल (Palamu Koyal Bridge) का नाम मंगलवार को पूरनचंद की 97वीं जयंती पर पूरनचंद सेतु कर दिया गया। मौके पर महापौर अरुणा शंकर ने कहा कि निगम बोर्ड से नामकरण पारित कराते हुए नामकरण किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस पुल का शिलान्यास पूरनचंद ने किया था। उस वक्त खनन मंत्री (Mining Minister) होने के नाते खनन राजस्व से इस पुल का निर्माण कराया था।

यह नामकरण वर्षों पहले होना चाहिए था लेकिन यह पुण्य कार्य उनके हाथों से ही होना लिखा था।

बलराम तिवारी ने कहा कि पूरनचंद व्यक्ति नहीं विचार थे

समाजसेवी ज्ञानचंद पांडे (Social worker Gyanchand Pandey) ने कहा कि पूरन चंद के बारे में कम शब्दों में व्याख्या नहीं किया जा सकता। वह ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्हें लोग एक नोट एक वोट देते थे।

बलराम तिवारी ने कहा कि पूरनचंद व्यक्ति नहीं विचार थे। प्रोफेसर जुगल किशोर (Professor Jugal Kishore) ने अध्यक्षता करते हुए कहा पूरनचंद जन जन दिल सम्राट थे। इस मौके पर उप महापौर मंगल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker