भारत

ओडिशा रेल दुर्घटना : AIIMS भुवनेश्वर से डॉक्टरों की दो टीमें रवाना

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना स्थल (Train Accident Site) पर घायलों के इलाज के लिए AIIMS भुवनेश्वर (AIIMS Bhubaneswar) से डॉक्टरों की दो टीमें रवाना कर दी गई हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Dr. Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट करके कहा कि एम्स भुवनेश्वर के प्रबंधन को इमरजेंसी, ICU और OT Beds की व्यवस्था के साथ सभी डॉक्टर, नर्स तथा स्टाफ को दुर्घटना में घायल हुए लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए गये हैं।

हर कीमती जान बचाने चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं मंत्रालय

इसके साथ एम्स भुवनेश्वर (AIIMS Bhubaneswar) के डॉक्टरों की दो टीमों को ओडिशा में रेल दुर्घटना स्थल पर राहत कार्यों में सहायता के लिए बालासोर और कटक के लिए भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय हर कीमती जान बचाने के लिए दुखद ट्रेन दुर्घटना (Train Accident) के पीड़ितों को सभी आवश्यक सहायता और चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker