भारत

OMG! दुनिया में पिछले 7 दिनों में 29 लाख से ज्यादा मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज

नई दिल्ली: दुनिया में सात दिन के अंदर कोरोना (Corona) के नए मरीजों (Patients) की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। नए साल से पहले चीन (China) में कोरोना विस्फोट (Corona Explosion) से हालात बेकाबू हैं।

चीन में 37,149 मरीज पिछले सात दिन में मिले हैं। यहां नौ लोगों ने दम तोड़ दिया। रूस (Russia) में 37804 मरीज सामने आए हैं और 372 लोगों की मौत हुई है।

OMG! दुनिया में पिछले 7 दिनों में 29 लाख से ज्यादा मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज- OMG! In last 7 days more than 29 lakh corona positive patients were found in the world

कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा

वर्ल्डो मीटर्स (World Meters) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले सात दिन में दुनिया भर में Corona संक्रमण पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा (Increase) हुआ है।

पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमण के 29,50,720 मरीज सामने आए हैं हैं। 9,535 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है। 26,34,439 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।

OMG! दुनिया में पिछले 7 दिनों में 29 लाख से ज्यादा मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज- OMG! In last 7 days more than 29 lakh corona positive patients were found in the world

कोरोना से 11 लोगों की मौत

इस रिपोर्ट के मुताबिक जापान (Japan) में पिछले सात दिनों में कोरोना के 1,030,572 मरीज मिले हैं। 2,179 लोगों की मौत हुई है।

साउथ कोरिया (South Korea) में 454935 से अधिक मरीज मिले हैं और 440 लोगों की मौत हुई।

संयुक्त राज्य अमेरिका (America) में 179145 से अधिक मरीज मिले हैं और 1,103 लोगों की मौत हुई है।

ताइवान में 17,5730 से अधिक मरीज मिले हैं और 186 लोगों की मौत हुई हैं। ब्राजील में 169423 केस मिले हैं और 1,015 लोगों मौत हुई है।

इसके अलावा हांगकांग में 165014, जर्मनी में 157928, फ्रांस में 144401, इटली में 62,700 और अंर्जेटिना में 62,193 मरीज मिले हैं।

इन सात दिनों में सबसे कम मरीज भारत (India) में मिले हैं। इनकी संख्या 1,550 है। इस अवधि में 11 लोगों की मौत हुई है।

OMG! दुनिया में पिछले 7 दिनों में 29 लाख से ज्यादा मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज- OMG! In last 7 days more than 29 lakh corona positive patients were found in the world

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker