बिजनेस

मूंग, उड़द, सोयाबीन, मूंगफली खरीदने के लिए 27 अक्टूबर से होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जयपुर: RAJFED (राजस्थान राज्य सरकारी क्रय विक्रय संघ लिमिटेड) द्वारा मूंग (Moong), उड़द (urad), सोयाबीन (Soyabean) एवं मूंगफली (Groundnut) की समर्थन मूल्‍य पर खरीद के लिये ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) 27 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा।

ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र के जरिए की गई

एक सरकारी प्रवक्‍ता ने बताया कि 879 खरीद केंद्रों पर मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की खरीद एक नवंबर से तथा मूंगफली की खरीद 18 नवंबर से शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि मूंग के लिए 363, उड़द के लिए 166, मूंगफली के 267 एवं सोयबीन के लिए 83 खरीद केंद्र खोले गए हैं। इसमें से 419 केंद्र क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर तथा 460 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर बनाए गए हैं।

किसानों (Farmers) को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र (E-Mitra) के जरिए की गई है। खरीद केंद्रों पर सुबह नौ बजे से सायं सात बजे तक पंजीकरण (Registration) होगा।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने राज्य में समर्थन मूल्य पर खरीद का लक्ष्य मूंग के लिए 3.02 लाख टन, उडद के लिए 62,508 टन, मूंगफली के लिए 4.65 लाख टन तथा सोयाबीन के लिए 3.61 लाख टन तय किया है।

मूंग का समर्थन मूल्य 7755 रुपये, उड़द का 6600 रुपये, मूंगफली का 5850 रुपये एवं सोयाबीन का 4300 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है।

27 अक्टूबर से एक हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत

प्रवक्ता के अनुसार किसान पंजीयन कराते समय यह सुनिश्चित कर लें कि पंजीकृत मोबाइल नंबर (Registration Mobile Number) जन आधार कार्ड (Aadhar Card) से जुड़ा हो, ताकि समय पर तुलाई की सूचना मिल सके।

उन्होंने बताया कि किसानों की मदद के लिए 27 अक्टूबर से एक हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6001 की शुरुआत भी की जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker