बिहार

सीवान के 50 हज़ार का इनामी आफताब मियां को ATS ने छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार

पटना: बिहार (Bihar) के Siwan के रहने वाले 50 Thousand के इनामी Aftab Miyan को एसटीए (ATS) और एसआइटी (SIT) की टीम ने Chhattisgarh के भिलाई से गिरफ्तार किया है।

रविवार की सुबह Bihar Police और Bihar STF ने जामुल पुलिस के सहयोग से आफताब आलम को ढौर से अरेस्ट किया है।

 रईस खान के काफिले पर AK-47 से हमला करने का आरोप

आफताफ दिवंगत Shahabuddin का खास बताया जाता है। Bihar Government ने हाल में ही आफताब मियां, गोलू सिंह और राहुल सिंह पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था।

Siwan जिला के ग्राम चांप पश्चिम टोला पंचरुक्खी निवासी आफताब मियां उर्फ आफताब आलम पर पंचरुक्खी विधानसभा के पूर्व MLC प्रत्याशी रहे रईस खान के काफिले पर AK-47 से हमला करने का आरोप है। इस फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की जान भी गई थी।

Police ने छापामारी कर आफताब आलम को गिरफ्तार किया

इस घटना के बाद से आफताब आलम फरार था। वो 15 दिनों से जामुल के ग्राम ढौर में अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहा था।

इसकी जानकारी मिलने पर Bihar Police और Bihar STF ( की टीम रविवार को जामुल पहुंची। जामुल थाना पुलिस की मदद से Police ने ग्राम ढौर में आफताब के रिश्तेदारों के घर पर छापामारी कर आफताब आलम को गिरफ्तार किया ।

Siwan SP Shailesh Kumar Sinha ने बताया कि आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीवान SIT और STF की टीम ने उसे गिरफ्तार किया हैं। AK-47 गोली कांड मामले में बाकी अभियुक्तों की खोज की जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker