भारत

पवन वर्मा ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया, पार्टी ने कहा- कोई असर नहीं पड़ेगा

कोलकाता: राज्यसभा (Rajya Sabha) के पूर्व सदस्य पवन के वर्मा ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होने के लगभग नौ महीने बाद शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

JDU के पूर्व सांसद वर्मा पिछले साल नवंबर में TMC में शामिल हुए थे।

वर्मा ने Tweet किया, ‘‘आदरणीय ममता जी कृपया पार्टी से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। मुझे दिए गए स्नेह के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं।

मैं आपके साथ हमेशा संपर्क में बने रहने की आशा करता हूं। आपको शुभकामनाएं।’’

TMC में शामिल होने के लगभग नौ महीने बाद शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया

वर्मा को दिसंबर 2021 में TMC का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता नियुक्त किया गया था। हालांकि, इस साल फरवरी में पदाधिकारियों की नई समिति के गठन के बाद, उन्हें Party में कोई औपचारिक पद नहीं दिया गया था।

इस बाबत वर्मा से बात करने के लिए कई बार Phone किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

हालांकि Trinamool Congress ने वर्मा के पार्टी छोड़ने को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि इससे कोई असर नहीं पड़ेगा।

वरिष्ठ पार्टी MP Saugata Roy ने कहा, ‘‘वह राजनयिक थे जो JDU में शामिल हुए और Rajya Sabha पहुंचे। उन्हें राज्यसभा में दूसरा कार्यकाल नहीं मिला तो पार्टी छोड़कर TMC में आ गये।

हो सकता है कि उन्हें TMC से Rajya Sabha सदस्यता की चाह हो। ऐसा नहीं हुआ तो अब उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया।’’

रॉय ने किसी का नाम लिये बिना कहा, ‘‘जमीन से उठकर आये लोग पार्टी के लिए प्रतिबद्ध होते हैं, ना कि अन्य क्षेत्रों से आये लोग।’’

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker