भारत

पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर PM मोदी ने शहबाज शरीफ को दी बधाई, कहा…

PM मोदी ने मंगलवार को Pakistan के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) को बधाई दी।

PM Modi Congratulated Pakistan PM: PM मोदी ने मंगलवार को Pakistan के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) को बधाई दी।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के 72 वर्षीय अध्यक्ष शरीफ को सोमवार को राष्ट्रपति निवास ऐवान-ए-सद्र में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ दिलाई गई।

PM मोदी ने X पर लिखा, “पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने पर शहबाज शरीफ को बधाई।”

पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ ने इमरान खान सरकार के अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद 11 अप्रैल, 2022 से 14 अगस्त, 2023 तक देश के पीएम के रूप में कार्य किया।

शपथ ग्रहण समारोह में नवाज शरीफ, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज और PML-N के कार्यकर्ता शामिल हुए।

गठबंधन सरकार बनाने के लिए सत्ता-साझाकरण समझौते पर सहमति के बाद शहबाज शरीफ PML-N और PPP के सर्वसम्मत उम्मीदवार थे।

शपथ ग्रहण के बाद PML-N के X हैंडल पर किए गए पोस्ट में कहा गया कि,”PM शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के विकास के लिए दिन-रात काम किया। उन्होंने पहले भी ऐसा किया है, वह फिर से ऐसा करेंगे। यहां तक कि उनके आलोचक भी कहते हैं कि उन्होंने कड़ी मेहनत की और काम किया। वह एक उत्कृष्ट PM साबित होंगे!”

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker