PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की बातचीत

0
19
Advertisement

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) से टेलीफोन पर बातचीत की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

इसमें कहा गया है कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति (Progress in Bilateral Cooperation) की समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की बातचीत PM Modi talks with Russian President Putin

पुतिन ने रूस के हालिया घटनाक्रम की दी जानकारी

राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को रूस के हालिया घटनाक्रम की जानकारी दी।

यूक्रेन (Ukraine) के हालात पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत और कूटनीति का अपना आह्वान दोहराया।

दोनों नेता संपर्क में बने रहने और दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रयास जारी रखने पर सहमत हुए।