विदेश

AI स्पेशलिस्ट और स्टार्टअप उद्यमियों के साथ राहुल गांधी ने किया संवाद, सोशल इश्यू के मुद्दे पर भी…

वाशिंगटन: बुधवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सिलिकॉन वैली के स्टार्टअप उद्यमियों (Silicon Valley Startup Entrepreneurs) के साथ बातचीत की।

‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ (‘Indian Overseas Congress’) के प्रमुख सैम पित्रोदा और भारत से राहुल के साथ यात्रा कर रहे कुछ अन्य प्रमुख सहयोगियों के साथ ‘Plug and Play’ सभागार की अग्रिम पंक्ति में राहुल बैठे थे और इस दौरान वह कृत्रिम मेधा (AI), बिग डेटा, मशीन लर्निंग के विभिन्न पहलुओं और मानव जाति पर उनके प्रभाव के साथ ही शासन, सामाजिक कल्याण के उपायों आदि पर चर्चा करते नजर आए।

AI स्पेशलिस्ट और स्टार्टअप उद्यमियों के साथ राहुल गांधी ने किया संवाद, सोशल इश्यू के मुद्दे पर भी…-Rahul Gandhi interacted with AI specialist and startup entrepreneurs, also on the issue of social issue…

‘प्लग एंड प्ले सेंटर स्टार्टअप के लिए माना जाता है महत्वपूर्ण उद्भव स्थल’

कैलिफोर्निया के सनीवेल में स्थित ‘प्लग एंड प्ले टेक सेंटर’ (‘Plug and Play Tech Center’) को स्टार्टअप्स का उद्भव स्थल माना जाता है।

इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एवं संस्थापक सईद अमिदी के अनुसार, ‘प्लग एंड प्ले’ (‘Plug and Play’) में 50 प्रतिशत से अधिक स्टार्टअप के संस्थापक भारतीय या भारतीय अमेरिकी हैं।

अमिदी ने कार्यक्रम के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ (PTI-Bhasha) को बताया कि राहुल की आईटी क्षेत्र में गहरी समझ दिखी और नवीनतम तथा अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में उन्हें काफी कुछ पता है।

AI स्पेशलिस्ट और स्टार्टअप उद्यमियों के साथ राहुल गांधी ने किया संवाद, सोशल इश्यू के मुद्दे पर भी…-Rahul Gandhi interacted with AI specialist and startup entrepreneurs, also on the issue of social issue…

राहुल ने तकनीक को भारत के दूरदराज के गरीब लोगों से जोड़ने पर दिया जोर

अमिदी और ‘फिक्सनिक्स स्टार्टअप‘’ (“Fixnix Startup”) के संस्थापक Sean Sankaran के साथ बातचीत के दौरान राहुल ने तकनीक को भारत के दूरदराज गांवों के लोगों से जोड़ने और उसके प्रभावों के बारे में भी चर्चा की।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ यदि आप भारत में किसी भी तकनीक का प्रसार करना चाहते हैं, तो आपके पास एक ऐसी प्रणाली होनी चाहिए जहां शक्ति अपेक्षाकृत विकेंद्रीकृत हो।’’

डेटा को बताया एक प्रकार का गोल्ड, जिसकी पहचान भारतीयों को है

राहुल ने इसके बाद ड्रोन प्रौद्योगिकी और उसके नियमन के अपने व्यक्तिगत अनुभवों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘ यह नौकरशाही स्तर पर बाधाओं का सामना कर रहा है।’’ राहुल ने कहा कि डेटा एक तरह का सोना (Gold) है और भारत जैसे देशों ने इसकी वास्तविक क्षमता को पहचान लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ डेटा सुरक्षा पर उचित नियमों की आवश्यकता है।’’हालांकि, पेगासस ‘स्पाइवेयर’ (Spyware) और इसी तरह की तकनीक के मुद्दे पर राहुल ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वह इसको लेकर चिंतित नहीं हैं।

उन्होंने कहा एक समय था जब उन्हें पता था कि उनका फोन ‘टैप’ किया जा रहा है और उन्होंने अपने आईफोन (मोबाइल) पर मजाक में कहा, ‘‘ हैलो ! मिस्टर मोदी।’’

AI स्पेशलिस्ट और स्टार्टअप उद्यमियों के साथ राहुल गांधी ने किया संवाद, सोशल इश्यू के मुद्दे पर भी…-Rahul Gandhi interacted with AI specialist and startup entrepreneurs, also on the issue of social issue…

जोर देकर कहा कि मैं जो कुछ भी करता हूं, उसकी पूरी जानकारी होती है सरकार के पास

राहुल ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मेरा iphone ‘टैप’ किया गया। आपको एक राष्ट्र के रूप में और एक व्यक्ति के रूप में भी डेटा सूचना (Data Information) की गोपनीयता के संबंध में नियम बनाने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर कोई राष्ट्र तय करता है कि वह आपका फोन ‘टैप’ करना चाहता है, तो इसे कोई रोक नहीं सकता है। यह मेरी समझ है।’’ राहुल ने दावा किया, ‘‘ अगर देश फोन ‘Tapping’ में दिलचस्पी रखता है, तो यह लड़ने लायक लड़ाई नहीं है। मुझे लगता है कि मैं जो कुछ भी काम करता हूं, वह सब कुछ सरकार के सामने है।’’

‘Plug And Play’ में एआई कार्यक्रम (AI program) के लिए राहुल गांधी की मेजबानी करने वाले शंकरन ने कहा कि वह प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम विकास पर उनकी समझ से बहुत प्रभावित हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker