झारखंड

रामगढ़ में कोयला तस्करी के खिलाफ छापेमारी, 11 पर मामला दर्ज

रामगढ़: जिले में अवैध खनन (Illegal Mining) पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से DC माधवी मिश्रा एवं SP पीयूष पाण्डेय ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए टीम गठित कर छापेमारी अभियान (Raid Operation) चलाया।

इस दौरान 1080 CFT बालू, 11.800 टन कोयला जब्त (Coal Seized) की गई। साथ ही अवैध खनन में प्रयुक्त एक JCB , एक हाईवा, 4 ट्रैक्टर, 7 मोटरसाइकिल एवं 13 साइकिल भी जब्त किए गए। अवैध खनन में संलिप्त 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कुल 2,66,500 रुपये जुर्माना वसूला गया

इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी ने मालवाहक वाहनों का भी अभियान चलाकर (Vehicles Campaigning) औचक जांच की। जांच के दौरान अवैध ढुलाई में संलिप्त दर्जनों वाहन मालिक व चालक पर सुसंगत धाराएं प्रत्यारोपित करते हुए कुल 2,66,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker