झारखंड

विकास कार्यों को लेकर रेलवे ने डायवर्ट किया कई ट्रेनों का रूट, जानिए डिटेल…

विकास कार्यों को लेकर दक्षिण-मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल ने कई ट्रेनों के रूट को Divert किया है।

Train Routes Diverted : विकास कार्यों को लेकर दक्षिण-मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल ने कई ट्रेनों के रूट को Divert किया है।

ट्रेन संख्या 13351 धनबाद अलपुझा एक्सप्रेस (Dhanbad Alappuzha Express) 29 अप्रैल से 26 मई तक अपने निधर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चालेंगी।

मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम तथा एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। ट्रेन संख्या 22837 हटिया एनर्नाकुलम एक्सप्रेस 29 अप्रैल, 06, 13 एवं 20 मई को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी, मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का एलुरु स्टेशन (Eluru Station) पर ठहराव नहीं होगा।

ट्रेन संख्या 18637 हटिया- सर एम Vishwarayya Bengaluru Express 04, 11, 18 एवं 25 मई को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदयोलु, भीमवत्म टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी।

ट्रेन संख्या 12835 हटिया- सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 05, 07, 12, 14, 19, 21 एवं 26 मई को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी।

दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा इस कारण ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 29 अप्रैल, 01 एवं 23 मई को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार और मुरी होकर चलेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker