Havoc of rain and storm: नामकुम प्रखंड क्षेत्र में रविवार दोपहर तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। कई जगहों पर पेड़ गिरने से सड़कों पर जाम लग गया और बिजली तार टूटने से आपूर्ति बाधित हो गई। स्थानीय पुलिस ने पेड़ हटाकर यातायात बहाल किया।
लोवाडीह हाईटेंशन मैदान में सिंगापुर एयरलाइंस डिजनी लैंड मेला में लगा बड़ा झूला गिर गया, लेकिन मेला बंद होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।
नेशनल प्रिंटर को लाखों का नुकसान
नामकुम औद्योगिक क्षेत्र में नेशनल प्रिंटर की छत का टीन शेड तेज आंधी में उड़ गया। इससे झारखंड सरकार की 12वीं कक्षा की लाखों रुपये की किताबें भींग गईं। कर्मियों के मुताबिक, गोदाम में 10-12 लाख किताबें रखी थीं।
कर्मचारियों ने किताबों को सुरक्षित करने की कोशिश की, लेकिन भारी बारिश के कारण काफी किताबें खराब हो गईं। नुकसान का आकलन जारी है।
रांची मौसम केंद्र ने पहले ही येलो अलर्ट जारी कर तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी दी थी। रविवार को 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे भारी नुकसान हुआ।