झारखंड

सिविल कोर्ट में 27 अप्रैल को लगेगी विशेष लोक अदालत, चेक बाउंस, बिजली चोरी के..

झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद (Justice Sujit Narayan Prasad) के निर्देश पर चेक बाउंस एवं बिजली चोरी (Electricity Theft) से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए सिविल कोर्ट (Civil Court) में 27 अप्रैल को विशेष लोक अदालत (Public Court) लगेगी।

Ranchi Civil Court : झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद (Justice Sujit Narayan Prasad) के निर्देश पर चेक बाउंस एवं बिजली चोरी (Electricity Theft) से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए सिविल कोर्ट (Civil Court) में 27 अप्रैल को विशेष लोक अदालत (Public Court) लगेगी।

इसकी तैयारी डालसा रांची ने शुरू कर दी गई है। इसे लेकर महत्वपूर्ण बैठक भी की गई है।

यह जानकारी सिविल कोर्ट के न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय के निर्देश पर डालसा (Dalsa ) सचिव राकेश रंजन ने सोमवार को प्रेस वार्ता में दी है।

लंबित मामलों में से कम से कम 20 फीसदी का निष्पादन विशेष लोक अदालत में करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस विषय में विस्तृत जानकारी के लिए Dalsa Ranchi के सचिव से या उनके मोबाइल पर सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker