क्राइमझारखंड

रांची DC के नाम से ही साइबर अपराधी ने बना लिया फर्जी अकाउंट, व्हाट्सएप पर…

साइबर अपराधी DC के रूप में लोगों से अलग-अलग परिस्थिति का हवाला देकर पैसों की मांग कर रहा है।

Ranchi DC Fake Account : साइबर अपराधी (Cyber Criminal) का दुस्साहस देखिए कि उसने Ranchi  के डिप्टी कमिश्नर (DC) राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) के नाम से WhatsApp पर फर्जी एकाउंट (Fake Account) बनाया लिया।

साइबर अपराधी ने मोबाइल फोन संख्या 7874086569 से WhatsApp पर फर्जी एकाउंट बना कर लोगों को मेसेज भेजा है।

बता दें कि साइबर अपराधी DC के रूप में लोगों से अलग-अलग परिस्थिति का हवाला देकर पैसों की मांग कर रहा है।

DC की ओर से बताया गया कि फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। आमजन से अनुरोध किया गया है कि सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से रांची के DC के नाम पर किसी तरह का संदेश आने पर और रुपयों की मांग करने पर लेन देन नहीं करें। तत्काल इसकी जानकारी शेयर करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker