झारखंड

RANCHI : कोडरमा में मिला दो दिनों से लापता CCL अधिकारी का शव

रांची/कोडरमा: पिछले दो दिन से लापता CCL अधिकारी गोरे लाल सिंह का शव लाराबाद के समीप से बरामद हुआ है।

शनिवार की सुबह सुभाष नगर कॉलोनी से सुबह में टहलने निकले मगध संघमित्रा क्षेत्र के CCL अधिकारी गोरेलाल सिंह लापता हो गए थे।

मूलरूप से सतगावां के माधोपुर निवासी और CCL अधिकारी गोरेलाल सिंह दो दिनों से खलारी से लापते थे।

वे खलारी में शनिवार की सुबह घर से टहलने निकले थे। अधिकारी की पत्नी और भाई ने हजारीबाग (Hazaribagh) पहुंच कर उनकी तलाश की थी, परंतु कुछ पता नहीं चला।

उन्होंने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई है

रविवार की शाम लापता अधिकारी के बेटे सुमन सिंह अपने रिश्तेदारों के साथ खलारी थाना पहुंचकर उनके लापता होने का सनहा दर्ज कराया।

खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम ने बताया था कि रविवार से उनके मोबाइल लोकेशन (Mobile Location) के आधार पर तलाश की जा रही थी।

इस बारे में परिजनों से भी पूछताछ की गयी। पुलिस ने उनके मोबाइल के लोकेशन के आधार पर कोडरमा, हजारीबाग, झुमरीतिलैया आदि जगहों पर परिजनों के माध्यम से खोजबीन की, परंतु कोई सुराग नहीं मिल पाया।

गोरेलाल सिंह के बारे में लोगों ने बताया कि वे काफी सीधे व्यक्ति थे। उनका किसी से कोई विवाद नहीं था।

जानकारी के अनुसार उनके मोबाइल का लोकेशन पिछले कई घंटे से कोडरमा (Koderma) मिल रहा था।

सोमवार की सुबह उनका शव लाराबाद के समीप से बरामद किया गया। उन्होंने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई है, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker