झारखंड

झारखंड के राज्यपाल से मिला भोजपुरी एकता मंच का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

रांची: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से बुधवार को राजभवन में कई प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा। राज्यपाल से भोजपुरी एकता मंच का एक शिष्टमंडल कैलाश यादव के नेतृत्व में मिला।

प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय नीति का कट ऑफ डेट छत्तीसगढ़, उत्तराखंड की तरह करने, राज्य में जनजातीय, क्षेत्रीय भाषा एवं 16 द्वितीय राजभाषा को स्कूली शिक्षा एवं रांची सहित सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई प्रारम्भ करने तथा भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका को पुनः द्वितीय राजभाषा में शामिल कर नौकरियों में मान्यता प्रदान करने, राज्य में जनजातीय, क्षेत्रीय एवं द्वितीय राजभाषा के लिए एकेडमिक काउंसिल के गठन आदि अन्य विषयों की दिशा में पहल करने संबंधी ज्ञापन दिया।

दूसरी ओर राज्यपाल से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. ओएन सिंह ने राजभवन में मुलाकात की और राज्यपाल को विश्वविद्यालय की वर्तमान शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया।

इसके अलावा राज्यपाल रमेश बैस को डा. दिव्या सिंह, रिम्स ने स्वलिखित पुस्तक गर्ल विथ विंग्स ऑन फ़ायर राज भवन में भेंट की।

राज्यपाल ने उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें पुस्तक रचना के लिए बधाई दी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker