झारखंड

कल से 2 दिनों तक झारखंड के कई इलाकों में होगी जोरदार बारिश, बंगाल की खाड़ी में…

शनिवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग भुवनेश्वर के डायरेक्टर एचआर विश्वास ने यह जानकारी मीडिया को दी है

रांची: झारखंड के कई जिलों में कल से 2 दिनों तक जोरदार बारिश (Rain) की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से कारण यह बताया जा रहा है कि ओडिशा के तटवर्ती इलाकों के पास बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) का क्षेत्र बना है।

यह उत्तरी Odisha होते हुए पश्चिम बंगाल और झारखंड की ओर बढ़ रहा है। पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी में बने इस साइक्लोन की वजह से अगले दो दिन तक कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। शनिवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग भुवनेश्वर के Director HR विश्वास ने यह जानकारी मीडिया को दी है।

कल से 2 दिनों तक झारखंड के कई इलाकों में होगी जोरदार बारिश, बंगाल की खाड़ी में…-Heavy rain will occur in many areas of Jharkhand from tomorrow for 2 days, in the Bay of Bengal…

रांची में 19 जुलाई तक सामान्य बारिश

राजधानी रांची में 19 जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होते रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है।

15 जुलाई से 19 जुलाई के बीच रांची और आसपास के इलाके में आसमान में बादल छाये रहेंगे। इस दौरान हर दिन एक या दो बार या इससे अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है। राजधानी या उसके आसपास भारी वर्षा की कोई संभावना नहीं जतायी गयी है।

कल से 2 दिनों तक झारखंड के कई इलाकों में होगी जोरदार बारिश, बंगाल की खाड़ी में…-Heavy rain will occur in many areas of Jharkhand from tomorrow for 2 days, in the Bay of Bengal…

बंगाल की खाड़ी में एक और साइक्लोन

रांची मौसम केंद्र (Ranchi Meteorological Center) के अनुसार, मानसून ट्रफ गंगानगर, हिसार, अलीगढ़, ओराई, सीधी, डालटेनगंज, दीघा की ओर बढ़ रहा है। मौसम केंद्र ने यह भी बताया है कि पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में 18 जुलाई को एक और चक्रवात बनने के संकेत मिल रहे हैं।

झारखंड में 15 जुलाई को प्रदेश के दक्षिणी भागों में के साथ-साथ उससे सटे कुछ इलाकों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

कल से 2 दिनों तक झारखंड के कई इलाकों में होगी जोरदार बारिश, बंगाल की खाड़ी में…-Heavy rain will occur in many areas of Jharkhand from tomorrow for 2 days, in the Bay of Bengal…

ओडिशा में भी कई जिलों में तेज बारिश होगी

कोस्टल ओडिशा के पास बंगाल की खाड़ी में जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) है, उसकी वजह से अगले दो दिन तक ओडिशा के उत्तरी जिलों में भारी से बहुत भारी यानी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि ओडिशा के क्योंझर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, सुंदरगढ़, केंद्रापाड़ा, झारसुगुड़ा, कटक और संबलपुर समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने के संकेत हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker