झारखंड

RANCHI : 28 दिसंबर से खादी एवं सरस महोत्सव

रांची: राज्य के बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव (National Khadi and Saras Festival) का शुभारंभ (Launch) 28 दिसम्बर से होना है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है।

युद्धस्तर पर हैंगर तैयार किए जा रहे हैं। झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (Jharkhand State Khadi and Village Industries Board) के CEO राखाल चंद्र बेसरा ने शुक्रवार को बताया स्टाल्स की बुकिंग जारी है। देश के अलग-अलग राज्यों से लोग सम्पर्क कर रहे हैं।

महोत्सव आर्थिक रूप से सबल बनाने में सहयोग

उन्होंने बताया कि ये महोत्सव देशभर के बुनकर (Weaver), कारीगर, हस्तशिल्पकार (Handicraftsman), खादी और सरस से जुड़ी दीदियों को फिर से आर्थिक रूप से सबल बनाने में सहयोग देगा।

मेले में देश के अलग-अलग राज्यों के खादी और सरस के विभिन्न उत्पादों और कलाकृतियां को देखने और खरीदने का मौका भी मिलेगा। बेसरा ने बताया कि महोत्सव (Festival) में सुबह लोग 10 बजे से प्रवेश कर पाएंगे।

प्रत्येक दिन यहां विभिन्न राज्यों से आए कलाकार रंगारंग कार्यक्रम (Artist Colorful Program) प्रस्तुत करेंगे। झारखंड के कलाकार भी नृत्य और गायन से राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker