झारखंड

RANCHI : CHO और ANM के मानदेय का भुगतान जल्द कराने का निर्देश

रांची: नामकुम प्रखंड में सीएचओ और एएनएम के मानदेय भुगतान का मामले पर उपायुक्त छवि रंजन ने सिविल सर्जन को जल्द से जल्द मानदेय भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने सीएचओ एवं एएनएम से कार्य में बाधा न करने की अपील की है।

उपायुक्त ने बीडीओ और एमओआईसी को सीएचओ और एएनएम से बातचीत करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कार्य में बाधा डालने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।

टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से नहीं हो पा रहा भुगतान

नामकुम प्रखंड अंतर्गत 49 एएनएम एवं 12 सीएचओ हैं, जिनमें 42 एएनएम और 5 सीएचओं का मानदेय भुगतान हो चुका है।

7-7 एएनएम और सीएचओ का मानदेय भुगतान टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से बाकी है।

संबंधित बैंक द्वारा वैलिडेशन नहीं होने का कारण राशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है।एक सप्ताह के भीतर हो जायेगा भुगतान :सिविल सर्जन

एक सप्ताह के भीतर हो जायेगा भुगतान :सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निदेशानुसार लगातार इस मामले का फॉलोअप किया जा रहा है।

एमडी एनएचएम और सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा जल्द से जल्द मानदेय भुगतान का प्रयास किया जा रहा है, कोशिश है कि एक सप्ताह के भीतर लंबित मानदेय भुगतान हो जाये।

उन्होंने भी सीएचओ, एएनएम और बीपीएमयू स्टॉफ से कार्य में बाधा न डालने की अपील की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker