झारखंड

रांची में मुहर्रम और आदिवासी दिवस को लेकर बड़े वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित, जानें कहां तक होगा वाहनों का आवागमन

रांची: राजधानी रांची में नौ अगस्त को मुहर्रम और विश्व आदिवासी दिवस (World tribal day) है। इसे लेकर नौ अगस्त की सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को छोड़कर सभी रूट से आने वाले वाहनों का स्थान निर्धारित कर दिया गया है।

Traffic Police की ओर से जारी निर्देश के तहत निर्धारित स्थान पर ही उक्त रूट से आने वाले वाहनों को आने की अनुमति दी जाएगी।

नौ अगस्त को शहर के अंदर मेन रोड (Main road) सहित विभिन्न सड़कों में जरूरत के अनुसार वाहनों का आवागमन बंद किया जा सकता है।

यहां तक होगा वाहनों का आवागमन

-कांके से रांची (भाया बोडेया) – बोडेया

-चाईबासा, खूंटी से रांची- तुपुदाना

गुमला, सिमडेगा से रांची (भाया अरगोड़ा)-कटहलमोड़

-पलामू, लोहरदगा से रांची- तिलता चौक

-गुमला, सिमडेगा से रांची- आईटीआई बस पड़ाव

-जमशेदपुर से रांची- दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम

-जमशेदपुर से रांची (भाया सदाबहार चौक) – सदाबहार चौक, नामकुम

-कांके, पतरातु से रांची- लॉ यूनिवर्सिटी कांके रोड

-बुटी मोड़ से रांची (भाया बरियातु)- बुटीमोड

-खेलगांव से कोकर खेलगांव मोड़

शहर के इन मार्गो पर हो सकता है वाहनों का आवागमन वर्जित

-बहुबाजार से कर्बला चौक मार्ग

रतन पी.पी. से कर्बला चौक मार्ग

-काली मंदिर से कर्बला चौक मार्ग

-मिशन चौक से कर्बला चौक मार्ग

रेडियम चौक से मेन रोड

-सुजाता चौक से मेन रोड 7. बहु बाजार से मेन रोड

-प्लाजा चौक से मेन रोड 9. मिशन चौक से मेन रोड

-शहीद चौक से मेन रोड

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker