झारखंड

Ranchi Violence : CM हेमंत सोरेन ने घटना की जांच के लिए बनाई कमेटी

उच्च स्तरीय कमेटी सभी पहलुओं की जांच कर एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने रांची के मेन रोड में शुक्रवार को हुई घटना की जांच के लिये दो सदस्यीय उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है।

समिति में सरकार के सचिव डॉ. अमिताभ कौशल (IAS) और अपर पुलिस महानिदेशक संजय लाटकर (IPS) शामिल किये गये हैं। उच्च स्तरीय कमेटी सभी पहलुओं की जांच कर एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी।

एक दिन पूर्व CM हेमंत सोरेन ने लोगों से धैर्य बनाये रखने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि जुर्म (Crime) करने वाले को सजा मिलनी चाहिये।

विभिन्न स्थानों पर धारा 144 लगाई गई

लोग किसी ऐसी घटना में न शामिल हों जिससे वह जुर्म में भागीदार बन जाएं। कहा कि हम कहीं न कहीं ऐसी शक्तियों का शिकार हो रहे हैं जिसका नतीजा सभी को भुगतना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि रांची के मेन रोड में शुक्रवार शाम हिंसा में दो लोगों की मौत हुई है।

20 से अधिक घायलों को रिम्स सहित विभिन्न अस्पतालों (Hospitals) में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद राज्य सरकार ने एहतियातन शुक्रवार शाम से राजधानी रांची में टेलीकॉम इंटरनेट सेवा (Internet service) बंद कर दी गई थी। विभिन्न स्थानों पर धारा 144 लगाई गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker