विदेश

युद्ध में न रूस की हुई जीत, न यूक्रेन हारा, पांच महीने में श्मशान बन गए कई शहर

कीव: रूस के Ukraine पर हमले के बाद छिड़ा युद्ध सोमवार को छठे महीने में प्रवेश कर गया। इस दौरान न रूस जीत पाया और न यूक्रेन हार पाया है।

रशियन सेना ने यूक्रेन में भारी तबाही मचाई है। उसके कई शहर श्मशान बन गए हैं। रूस की सेना ने अब सतह से हवा में मार करने वाली S-300 Missiles से हमला शुरू कर दिया है।

यूक्रेन ने एक वीडियो भी जारी किया

इस बीच यूक्रेनी बलों ने कहा कि उन्होंने रूसी सेना के 50 गोला-बारूद डिपो नष्ट कर दिए हैं। यह कार्रवाई अमेरिका से मिले हिमारस रॉकेट प्रणाली (Himaras rocket system) का इस्तेमाल करते हुए की गई।

अमेरिका ने जून में यूक्रेन को ये हथियार दिए थे। राष्ट्रीय टीवी पर यूक्रेन के रक्षामंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने कहा है अमेरिका से आए उच्च गतिशीलता वाले आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (Artillery rocket system) ने बेहतर प्रदर्शन किया और रूस को बचाव का मौका नहीं दिया।

फिलहाल रूस ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। रेजनिकोव ने कहा है कि यूक्रेन की तोपों ने कई पुलों पर सटीक हमले किए। इधर, यूक्रेन ने एक वीडियो भी जारी किया है। इसमें रूसी Anti-air defense  S-300 की बैटरी नष्ट करने का दावा किया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker