Homeझारखंडअवैध खनन मामले में दाहू यादव के घर और बथान की CBI...

अवैध खनन मामले में दाहू यादव के घर और बथान की CBI ने की जांच, अचानक…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Sahibganj CBI investigation : साहिबगंज के मंडरो अंचल के सिमरिया मौजा (नींबू पहाड़) में हुए अवैध खनन मामले में CBI की टीम एक बार फिर एक्शन में है। CBI की टीम मंगलवार सुबह शोभनपुरभट्ठा स्थित दाहू यादव (Dahu Yadav) के घर और बथान पर पहुंच कर जांच की।

CBI ने दाहू यादव के घर पर रेड की

अवैध खनन मामले में फरार चल रहे दाहू यादव के घर पर CBI की टीम ने छापेमारी की। CBI की टीम मंगलवार पूर्वाह्न 11:15 बजे दाहू यादव के आवास पहुंची और उसके आवास के निकट बने बथान में पहुंचकर जांच की। साथ ही कई से पूछताछ भी की।

पूरा मामला 1000 करोड़ के अवैध खनन व मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) केस से जुड़ा है। इस मामले की जांच के दौरान ED के गवाह विजय हांसदा बयान से मुकर गया था। विजय हांसदा का कहना था कि उस पर दबाव डालकर बयान लिया गया था। दबाव डालने वालों में दाहू यादव की नाम भी शामिल था।

ED के गवाह विजय हांसदा के मामले की जांच अभी CBI कर रही है। इसी सिलसिले में CBI ने दाहू यादव के घर पर रेड की है। खबर लिखे जाने तक CBI दाहू यादव के बथान में कुछ कागजात व दस्तावेजों सहित कई मामले में दाहू के पिता पशुपति यादव से पूछताछ कर रही थी।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...