बिजनेस

Redmi के 2 शानदार स्मार्टफोन की बिक्री हुई शुरू, किफायती कीमत में खरीदें

Redmi Smartphone Sale : Redmi Note 12 4G और Redmi 12C स्मार्टफोन को भारत में पिछले महीने मार्च में ही लांच किया गया है। Redmi Note 12 4G, Xiaomi की Note Series की इकलौती 4G फोन है।

इस डिवाइस को भारत (India) में 5000mAh Battery और Snapdragon 685 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं Redmi 12C स्मार्टफोन देश में 10000 रुपये के अंदर आता है साथ ही पांच कलर Option में भी उपलब्ध है।

इन दोनों ही रेडमी स्मार्टफोन (Redmi Smartphone) की बिक्री भारत में गुरुवार (6 अप्रैल, 2023) से शुरू हो चुकी है। Xiaomi Fan Festival 2023 में इन दोनों किफायती Redmi Phone की बिक्री शुरू हो चुकी है।

Redmi के 2 शानदार स्मार्टफोन की बिक्री हुई शुरू, किफायती कीमत में खरीदें- Sale of 2 great smartphones of Redmi started, buy at an affordable price

जानिए कीमत

Redmi Note 12 4G के 6 GB RAM व 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 6 GB RAM व 128 GB स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह स्मार्टफोन सनराइज़ गोल्ड, लूनर ब्लैक और फ्रॉस्टेड आइस ब्लू कलर (Frosted Ice Blue Color) में आता है।

यहां से Redmi Note 12 4G खरीदें

Redmi के 2 शानदार स्मार्टफोन की बिक्री हुई शुरू, किफायती कीमत में खरीदें- Sale of 2 great smartphones of Redmi started, buy at an affordable price

ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है ऑफर

Launch Offer की बात करें तो Redmi Note 12 4G को ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए 13,999 रुपये में लिया जा सकता है।

वहीं 128 GB वेरियंट को Offer के साथ 15,999 रुपये में लेने का मौका है।

Redmi के 2 शानदार स्मार्टफोन की बिक्री हुई शुरू, किफायती कीमत में खरीदें- Sale of 2 great smartphones of Redmi started, buy at an affordable price

हजार से भी कम में मिल रहा है Redmi 12C

Redmi 12C एक बजट फोन है और पहली सेल (Sale) में 4 GB RAM व 64 GB स्टोरेज को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

फोन के 6 GB RAM व 128 GB वेरियंट का दाम 9,499 रुपये है। Device को ब्लू, ब्लैक, पर्पल और ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है।

यहाँ से Redmi 12C ख़रीदे 

Redmi के 2 शानदार स्मार्टफोन की बिक्री हुई शुरू, किफायती कीमत में खरीदें- Sale of 2 great smartphones of Redmi started, buy at an affordable price

5000mAh की बैटरी

Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन में 6.67 इंच FullHD+ AMOLED Display दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 Htz है। Screen 1200 nits की Peak Brightness Offer करती है।

फोन में डिस्प्ले पर एक होल-पंच Cut Out दिया गया है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर मौजूद है।

Redmi के 2 शानदार स्मार्टफोन की बिक्री हुई शुरू, किफायती कीमत में खरीदें- Sale of 2 great smartphones of Redmi started, buy at an affordable price

कैमरा क्वालिटी भी है बेहद शानदार

Redmi Note 12 4G में 13 MegaPixel का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 50 Megapixel Samsung JN1 प्राइमरी, 8 Megapixel Ultra-Wide Camera और 2 Megapixel Macro Sensor मौजूद हैं।

स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 mm हेडफोन जैक, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Fast Charging Support) जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्टोरेज को microSD Card स्लॉट के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है।

Redmi के 2 शानदार स्मार्टफोन की बिक्री हुई शुरू, किफायती कीमत में खरीदें- Sale of 2 great smartphones of Redmi started, buy at an affordable price

Redmi 12C Specifications

बात करें Redmi 12C की तो इस फोन में 6.7 इंच IPS LCD Display दी गई है जो HD+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच (Waterdrop Notch) दी गई है और इसमें 5 MegaPixel का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर (Helio G85 Processor) दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 MegaPixel ड्यूल-कैमरा सेटअप मिलता है। फोन को पावर देने के लिए micro USB Port के जरिए 10W चार्जिंग मिलती है।

हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है। Redmi 12C Android 12-बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker