ऑटो

Mahindra, Royal Enfield और Ashok Leyland की बढ़ी बिक्री

इससे पहले अप्रैल 2021 में उसकी कुल बिक्री 36,437 इकाई थी

नई दिल्ली: ऑटो कंपनियों के लिए पिछला महीना रहा और इस दौरान महिंद्रा, रॉयल एनफील्ड और अशोक लेलैंड (Mahindra, Royal Enfield और Ashok Leyland) ने बिक्री में बढ़ोतरी की सूचना दी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने सोमवार को कहा कि अप्रैल में उसकी कुल बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 45,640 इकाई हो गई।

इससे पहले अप्रैल 2021 में उसकी कुल बिक्री 36,437 इकाई थी। घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री अप्रैल में 23 प्रतिशत बढ़कर 22,526 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 18,285 इकाई थी।

समीक्षाधीन माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री अप्रैल 2021 में 16,147 इकाई की तुलना में बढ़कर 20,411 इकाई हो गई।

Sales of Mahindra, Royal Enfield and Ashok Leyland increased

एमएंडएम ने बताया कि पिछले महीने उसका निर्यात 2,703 इकाई रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 2,005 इकाई था।

रॉयल एनफील्ड की बिक्री अप्रैल में 17 प्रतिशत बढ़कर 62,155 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 53,298 इकाइयां बेची थीं।

Sales of Mahindra, Royal Enfield and Ashok Leyland increased

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने सोमवार को बताया कि अप्रैल में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 42 प्रतिशत बढ़कर 11,847 इकाई हो गई। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले साल इसी महीने में 8,340 इकाइयां बेची थीं।

अशोक लेलैंड ने बताया कि उसकी घरेलू बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 11,197 इकाई हो गई, जो अप्रैल 2021 में 7,961 इकाई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker