भारत

सिकंदराबाद में होटल में आग लगने से आठ की मौत, 13 घायल

हैदराबाद: तेलंगाना के सिकंदराबाद (Secunderabad) में रूबी रतन होटल (Ruby Ratan Hotel) में कल देर रात आग (Fire) लगने से आठ लोगों के Death हो गई और अन्य 13 घायल हो गए।

मृतकों की संख्या बढ़ने की Police ने आशंका जताई है। Police का कहना है कि अग्निकांड की जांच की जा रही है।

पुलिस आयुक्त CV आनंद ने अनुमान जताया है कि आग होटल के बेसमेंट में रूबी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Ruby Electric Vehicle) के Showroom में एक Bike की बैटरी के फटने से लगी।

इसके बाद आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। Police के अनुसार जब आ लगी तब वहां करीब 25 पर्यटक थे। आग की लपटों में घिरने और धुआं के कारण आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी है। करीब 13 लोग घायल हो गए हैं।

12 से अधिक कमरों में पर्यटक ठहरे थे

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ लोगों ने Hotel की खिड़की से नीचे कूदकर जान बचाने की कोशिश में घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस होटल में 25 कमरे हैं। 12 से अधिक कमरों में पर्यटक ठहरे थे।

दमकल विभाग (Fire Department) की गाड़ियों ने आग बुझाते हुए करीब 15 लोगों को बचाया। तीन मृतकों की पहचान हो गई है।

उनमें चेन्नई के सीतारमण, बिहार के वीरेंद्र कुमार और विजयवाड़ा के हरीश कुमार हैं। घायलों को हैदराबाद के सरकारी गांधी अस्पताल, यशोदा अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker