झारखंड

चलती हाइवा में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, ड्राईवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान

हांलाकि किसी के हताहत की कोई सुचना नही है, चालक भुवनेश्वर यादव और खलासी भी ठीक है

बोकारो: बोकारो थर्मल-कुरपनिया मुख्य मार्ग में पिलपिलो- मोरमगढ़ा के पास एक चलती हुई हाइवा में शॉर्ट-सर्किट से आग (Short-Circuit Fire in Hiva) लग गई।

जिसमे हाइवा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हांलाकि किसी के हताहत की कोई सुचना नही है। चालक भुवनेश्वर यादव (Bhuvneshwar Yadav) और खलासी भी ठीक है।

डीजल टैंक में आग की लपटे

बताया जाता है कि हाइवा ट्रक (Hiwa truck) तुपकाडीह स्थित खुटरी से छाई गिराकर वापस नूरीनगर लौंट रहा था।

पिलपिलो- मोरमगढ़ा के पास ड्राईवर ने मिरर में देखा कि डीजल टैंक के पास आग की लपटें उठ़ रहीं थी। आनन-फानन में सड़क के किनारे हाइवा खड़ा कर ड्राइवर व खलासी ने कूदकर अपनी जान बचायी।

इस मामले में हाइवा मालिक राजू यादव ने बोकारो थर्मल थाना (Bokaro Thermal Police Station) में सूचना दे दी है। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।

बाद में बोकारो SP चंदन कुमार झा (Bokaro SP Chandan Kumar Jha) ने बोकारो थर्मल और पेंक-नारायणपुर थाना के प्रभारियों से घटना से पूरी जानकारी ली।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker