भारत

श्रद्धा हत्याकांड : आफताब को कोर्ट में किया गया पेश, होगी पॉलीग्राफिक टेस्ट

नई दिल्ली : सुर्खियों में चल रहे श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला को पुलिस ने को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए पेश किया। कोर्ट ने 4 दिनों की रिमांड बढ़ा दी है।

पुलिस इस मामले में लगातार छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार आफताब का पॉलीग्राफिक टेस्ट भी करवाया जा सकता है।

मेरे द्वारा जो भी किया गया वह गुस्से में किया गया – आफताब

आरोपी आफताब पूनावाला के वकील के मुताबिक Court में आफताब ने जज के सामने कहा कि, जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उन आरोपों में पूरी तरीके से सच्चाई नहीं है।

लेकिन जो कुछ भी मेरे द्वारा किया गया वह गुस्से में किया गया था। आफताब ने कोर्ट को बताया कि वह जांच में पुलिस को पूरा सहयोग कर रहा है। आरोपी ने कहा कि ज्यादा दिन होने के कारण बहुत कुछ याद नहीं कर पा रहे हैं।

पुलिस को अब तक नहीं मिले वारदात में शामिल हथियार

पुलिस को अब तक वारदात में शामिल आरी, हथियार नहीं मिले हैं। श्रद्धा के सर का हिस्सा भी नहीं मिला है।

बस कुछ हड्डियां और जबड़े (Bones And Jaws) का हिस्सा मिला है। वारदात में शामिल कपड़े भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। यहां तक की श्रद्धा के फोन की खोज में भी पुलिस लगी हुई है।

आफताब पूनावाला का सोमवार को नार्को टेस्ट होना था, लेकिन नहीं हो सका। नार्को टेस्ट से पहले आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker