भारत

देश में कोरोना की रफ्तार में मामूली गिरावट, बीते 24 घंटे में मिले 7,178 नए केस, 16 की मौत

नई दिल्ली : देश में Corona के नए मामलों को लेकर उताव-चढ़ाव जारी है। आज सोमवार को एक बार फिर से नए मामलों में गिकावट दर्ज की गई।

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के 7,178 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ हो गई।देश में कोरोना की रफ्तार में मामूली गिरावट, बीते 24 घंटे में मिले 7,178 नए केस, 16 की मौत Slight decline in the speed of corona in the country, 7,178 new cases found in the last 24 hours, 16 deaths

जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 5,31,345 हुई

वहीं देश में 69 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 16 और मरीजों की मौत के बाद देश में Corona Virus संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,345 हो गई।

इनमें आठ वे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी (Global Pandemic) से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।देश में कोरोना की रफ्तार में मामूली गिरावट, बीते 24 घंटे में मिले 7,178 नए केस, 16 की मौत Slight decline in the speed of corona in the country, 7,178 new cases found in the last 24 hours, 16 deaths

दैनिक संक्रमण दर 9.16 प्रतिशत

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 65,683 लोगों का Corona Virus संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है।

दैनिक संक्रमण दर 9.16 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.41 प्रतिशत है। भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है।

देश में अभी तक कुल 4,43,01,865 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि COVID-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक COVID-19 रोधी टीकों की 220,66,39,736 खुराक लगाई जा चुकी हैं।देश में कोरोना की रफ्तार में मामूली गिरावट, बीते 24 घंटे में मिले 7,178 नए केस, 16 की मौत Slight decline in the speed of corona in the country, 7,178 new cases found in the last 24 hours, 16 deaths

ये है 2020 से अभी तक का आंकड़ा

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।

पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker