भारत

वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव

वाराणसी (Varanasi) से रांची (Ranchi) जा रही वंदे भारत (Vande Bharat) शुक्रवार शाम तकरीबन 5:52 बजे सासाराम जंक्शन (Sasaram Junction) से खुली थी।

Varanasi-Ranchi Vande Bharat Express : शुक्रवार की शाम 20888 वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Varanasi-Ranchi Vande Bharat Expess Train) पर करवंदिया रेलवे स्टेशन (Karavandiya Railway Station) के पास असामाजिक तत्वों ने पथराव (Stone Pelting) कर दिया।

जिसमें कोच संख्या सी-7 का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पथराव में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी (Varanasi) से रांची (Ranchi) जा रही वंदे भारत (Vande Bharat) शुक्रवार शाम तकरीबन 5:52 बजे सासाराम जंक्शन (Sasaram Junction) से खुली थी।

ट्रेन का अगला स्टॉपेज गया जंक्शन (Gaya junction) था।

घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार वाराणसी से रांची जा रही वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) जैसे ही करवंदिया स्टेशन के समीप से गुजरी असमाजिक तत्वों ने ट्रेन के बोगी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।

इसको लेकर रेल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

RPF इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि आसमाजिक तत्वों को किसी भी हाल में माफ़ नहीं किया जाएगा।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker