झारखंडमनोरंजन

झारखंड में भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल के कार्यक्रम में अचानक चलने लगे पत्थर, नाराज होकर बीच में ही…

पलामू: झारखंड और बिहार की सीमा (Jharkhand and Bihar Border) पर स्थित पलामू जिले (Palamu District) के नौडीहा बाजार प्रखंड के करकट्टा में रामनवमी (Ram navami) के उपलक्ष में भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का कार्यक्रम चल रहा था।

इसी दौरान अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। पत्थर लगने से एक महिला डांसर (Female Dancer) के सिर पर चोट लग गई। इससे नाराज होकर बीच में ही खेसारी कार्यक्रम छोड़कर चले गए।

खेसारी ने खूब सुनाई खरी-खोटी

खेसारी ने लोगों को खूब खरी-खोटी सुनाई कहा, ‘हम पिक्चर बनाकर अच्छा पैसा कमा लेते हैं। हमें स्टेज प्रोग्राम (Stage Program) करने की जरूरत नहीं, लेकिन लोगों का प्यार देखकर मैं इस तरह के प्रोग्राम करता हूं।

आपलोगों द्वारा इस तरह का व्यवहार अच्छा नहीं लगा। वे बीच में ही कार्यक्रम (Program) छोड़कर छतरपुर स्थित होटल चले गए। बता दें कि करकट्टा पंचायत (Karkatta Panchayat) की मुखिया मंजू देवी के पति रामबली पासवान की ओर से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

रामबली पासवान नौडीहा थाना में चौकीदार के रूप में कार्यरत हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद मनोज कुमार ने किया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker