बिहार

सुरालवाले जला रहे थे बहू का शव, मायकेवाले पहुंचे तो चिता छोड़ कर भागे

इसके बाद मायके वालों ने अधजले शव को चिता से उतारा और पुलिस को सूचना दी

आरा: चौरी थाना क्षेत्र के अटपा गांव की खुशबू देवी की ससुराल वालों ने हत्या (MURDER) कर दी। इसके बाद साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से रात में ही शव जलाने धरमपुर मठिया श्मशान घाट पहुंच गए।

इस बीच गांव के किसी व्यक्ति की सूचना पर खुशबू के मायके वाले अटपा गांव पहुंचे। फिर वे धरमपुर मठिया अवस्थित श्मशान घाट गए।

मायके वालों देखते ही खुशबू के ससुराल वाले जलती चिता पर शव को छोड़कर भाग गए। इसके बाद मायके वालों ने अधजले शव को चिता से उतारा और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। खूशबू; अटपा गांव निवासी भावनाथ चंद्रवंशी की पुत्रवधू और अर्जुन सिंह चंद्रवंशी की पत्नी थी।

मदरहां गांव निवासी पिता दिलीप कुमार ने दहेज हत्या (Dowry Murder) की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें पति, सास- ससुर, जेठ और जेठानी को आरोपी बनाया गया है। हत्याकांड के बाद से ही ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घर छोड़कर भाग गये हैं।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार मृतका चौरी थाना क्षेत्र के अठपा गांव निवासी अर्जुन कुमार की पत्नी खुशबू देवी है।

इधर, मृतका का भाई संजय कुमार ने उसके पति एवं ससुराल वालों पर दहेज को लेकर उसे धारदार हथियार से हत्या कर साक्ष्य मिटाने के अभाव में उसे जलाने का आरोप लगाया है।

उसने बताया कि उसके पिता दिलीप कुमार ने वर्ष 2018 में जून माह की 24 तारीख को पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ चौरी थाना क्षेत्र के अठपा गांव निवासी अर्जुन कुमार से अपनी पुत्री खुशबू देवी की शादी की थी।

शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति और ससुराल वालों द्वारा दहेज में नगद तीन लाख रुपये, सोने की अंगूठी एवं चैन की मांग को लेकर बराबर उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाता था।

रविवार को उसके पिता दिलीप कुमार उसकी बहन के ससुराल अठपा गांव गए थे और दोपहर में वह घर वापस लौटे थे। इसी बीच शाम में यह घटना घट गई।

जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना चरपोखरी थाना (Charpokhari police station) क्षेत्र के सेमराव गांव का निवासी उसके मामी को फ़ोन कर दी। जिसके बाद उसकी मामी ने फोन कर इसकी सूचना उसके परिवार वालों को दी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker