Uncategorizedझारखंड

प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निर्धारित काउंसलिंग स्थगित, 25 अप्रैल को…

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह ने इसके लिए सभी जिलों के उपायुक्तों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश दे दिया है।

Teacher Counseling Postponed : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति (Appointment of Teachers) के लिए 25 अप्रैल को काउंसिलिंग (Counseling) होनी थी। इसे स्थगित (Postponed) कर दिया गया है।

अब चुनाव के बाद ही नई तिथि निर्धारित की जाएगी। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह ने इसके लिए सभी जिलों के उपायुक्तों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश दे दिया है।

शिक्षा विभाग (Education Department) ने 15 मार्च को ही काउंसिलिंग की तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की थी।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 2015-16 में प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया था।

इसमें शुरुआत में करीब 15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। हाईकोर्ट (High Court) के आदेश के बाद 2019 में करीब 1200 शिक्षक बहाल किये गये थे।

बचे रिक्त पदों पर भी कोर्ट की ओर से मौका दिया गया है। 2012 की नियमावली के अनुसार नियुक्त होने वाले 3500 शिक्षकों को 9300-34,800 का पुराना वेतनमान और ग्रेड पे मिलेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker