बिजनेस

Tecno ने लॉन्च किया अपना पहला फोल्डेबल स्माटफोन, Samsung और Oppo की फोल्डेबल स्माटफोन को देगा कड़ी टक्कर

Tecno Foldable Smartphone : इन दिनों फोल्डेबल स्माटफोन (Foldable Smartphone) का मार्केट में काफी ट्रेंड (Trend) छाया हुआ है। इसी बीच Tecno ने भी भारत (India) में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold लॉन्च कर दिया है।

Tecno का यह फोल्डेबल फोन भारतीय बाजार (Indian Market) में पहले से मौजूद Samsung को फोल्डेबल फोन को टक्कर देगा। Tecno के फोल्डेबल फोन ने पहली बार इस साल फरवरी में MWC 2023 में Debew किया था।

ब्रांड ने यह भी कहा कि वह सरकार की Make in India Initiative के अनुरूप भारत (India) में फोल्डेबल फोन का निर्माण करेगा। इस फोल्डेबल स्माटफोन (Foldable Smartphone) को भारत में फोन को सीमित समय के लिए Special Discount Price पर बेचा जाएगा।

Tecno ने लॉन्च किया अपना पहला फोल्डेबल स्माटफोन, Samsung और Oppo की फोल्डेबल स्माटफोन को देगा कड़ी टक्कर- Tecno launches its first foldable smartphone, will give tough competition to Samsung and Oppo's foldable smartphones

Amazon पर Sale के दौरान सस्ते में मिलेगा यह स्मार्टफोन

भारत में Tecno Phantom V Fold Smartphone की शुरुआती कीमत 88,888 रुपये है। Amazon India पर 12 अप्रैल से Early Bird Sale शुरू होने वाली है, इस दौरान, स्मार्टफोन Amazon India पर 77,777 रुपये के स्पेशल डिस्काउंट प्राइस (Special Discount Price) पर उपलब्ध होगा।

इसके अलावा, HDB Bank Card पर 5,000 रुपये की छूट भी मिलेगी। बता दें कि भारत में Samsung Galaxy Z Fold 4 5G की शुरुआती कीमत 1,54,999 रुपये है, यह कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए है।

Tecno ने लॉन्च किया अपना पहला फोल्डेबल स्माटफोन, Samsung और Oppo की फोल्डेबल स्माटफोन को देगा कड़ी टक्कर- Tecno launches its first foldable smartphone, will give tough competition to Samsung and Oppo's foldable smartphones

यहां से इसे खरीदें

Tecno ने लॉन्च किया अपना पहला फोल्डेबल स्माटफोन, Samsung और Oppo की फोल्डेबल स्माटफोन को देगा कड़ी टक्कर- Tecno launches its first foldable smartphone, will give tough competition to Samsung and Oppo's foldable smartphones

मिलेगी 2 साल की वारंटी

टेक्नो फोन के साथ, लोगों को दो साल की वारंटी, 5,000 रुपये का एक Free Trolley Bag, छह महीने के भीतर एक बार मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट (Screen Replacement) भी मिलेगा।

ग्राहकों को स्टैंड के साथ एक Free Fiber Protective Case भी मिलता है। बता दें कि भारत में Samsung Galaxy Z Fold 4 5G की शुरुआती कीमत 1,54,999 रुपये है, यह कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए है।

Tecno ने लॉन्च किया अपना पहला फोल्डेबल स्माटफोन, Samsung और Oppo की फोल्डेबल स्माटफोन को देगा कड़ी टक्कर- Tecno launches its first foldable smartphone, will give tough competition to Samsung and Oppo's foldable smartphones

अन्य फोल्डेबल स्माटफोन को देगा कड़ी टक्कर

यह टेक्नो का पहला फोल्डेबल फोन है और इसका डिजाइन Galaxy Z Fold 4 के समान है लेकिन यह Samsung के Fold 4 से काफी सस्ता है।

कीमत को देखते हुए कहा जा सकता है कि Tecno Phantom V Fold, फ्लिप-फोल्ड सेगमेंट (Flip-Fold Segment) में मौजूद Samsung Galaxy Z Flip 4 (शुरुआती कीमत ₹89,999) और Oppo Find N2 Flip (शुरुआती कीमत ₹89,999) को कड़ी टक्कर दे सकता है।

Tecno ने लॉन्च किया अपना पहला फोल्डेबल स्माटफोन, Samsung और Oppo की फोल्डेबल स्माटफोन को देगा कड़ी टक्कर- Tecno launches its first foldable smartphone, will give tough competition to Samsung and Oppo's foldable smartphones

200,000 से अधिक फोल्ड कर किया गया है फोन को टेस्ट

Tecno Phantom V Fold Smartphone में Samsung Galaxy Z Fold Series के समान एक किताब जैसा डिजाइन है। यह दो कलर ऑप्शन में आता है: ब्लैक और व्हाइट।

Smartphone Aerospace Material के साथ बनाया गया है और कंपनी का दावा है कि इसे 200,000 से अधिक Fold करके टेस्ट किया गया है।

Tecno ने लॉन्च किया अपना पहला फोल्डेबल स्माटफोन, Samsung और Oppo की फोल्डेबल स्माटफोन को देगा कड़ी टक्कर- Tecno launches its first foldable smartphone, will give tough competition to Samsung and Oppo's foldable smartphones

जानिए शानदार स्पेसिफिकेशन

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड स्मार्टफोन में डुअल 10Hz-120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.42-इंच Full HD Plus Amoled Outer Display दिया गया है। फोल्डेबल फोन 7.65 इंच के 2K Amoled Display के साथ खुलता है।

आपको Device के Main Display के साथ Dual-High Brightness और Dual-High Color Accuracy भी मिलती है।  Tecno Phantom V Fold को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ 5G Chipset से लैस किया गया है।

यह 12GB RAM और 256GB और 512GB के दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड एक Custom HiOS पर चलता है। OS को फोल्डेबल डिजाइन (Foldable Design) के लिए कस्टमाइज किया गया है।

Tecno ने लॉन्च किया अपना पहला फोल्डेबल स्माटफोन, Samsung और Oppo की फोल्डेबल स्माटफोन को देगा कड़ी टक्कर- Tecno launches its first foldable smartphone, will give tough competition to Samsung and Oppo's foldable smartphones

बेहद शानदार है कैमरा क्वालिटी

Photography के लिए, फोन में 50 Megapixel प्राइमरी सेंसर, 13 Megapixel अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस (Ultra-Wide-Angle Lens) और 50 Megapixel पोर्ट्रेट लेंस (Portrait Lens) के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple Rear Camera Setup) है।

सेल्फी के लिए आपको दो कैमरे मिलते हैं; एक 32 Megapixel का कैमरा (Camera) है जो बाहरी डिस्प्ले पर स्थित है और 16 Megapixel का कैमरा डिवाइस के मेन डिस्प्ले (Main Display) पर है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker