India Pakistan Attack News: जम्मू-कश्मीर के नरगोटा में शनिवार की रात एक बड़ी आतंकी घटना सामने आई है।
भारत और पाकिस्तान के बीच शाम 5 बजे लागू हुए सीजफायर के महज तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने नापाक साजिश रचते हुए नरगोटा के 166 फील्ड रेजिमेंट आर्मी बेस पर आतंकी हमला करवाया।
सूचना मिलते ही भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
क्या है मामला
X पर कई पोस्ट के मुताबिक, नरगोटा में आतंकियों ने मिलिट्री यूनिट पर हमला किया, जिसमें चार खतरनाक हथियारबंद आतंकी शामिल थे।
कुछ अनवेरिफाइड दावों में कहा गया कि हमले में सैनिकों को गंभीर नुकसान हुआ, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई शुरू की और पूरे इलाके को सील कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों को कवर फायर देकर घुसपैठ में मदद की, जैसा कि अखनूर और बट्टल सेक्टरों में भी देखा गया।
🚨BREAKING: India BEGINS to hit back.
Aerial strikes💥 happening in Peshawar, Pakistan. pic.twitter.com/mWOpmSvqry
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) May 10, 2025
सेना और पुलिस का सर्च ऑपरेशन
हमले की सूचना पर सेना की 16 कॉर्प्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने नरगोटा और आसपास के इलाकों में बड़ा सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया।
ड्रोन और नाइट-विजन डिवाइसेज का इस्तेमाल कर आतंकियों की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आतंकी जंगल और पहाड़ी इलाकों में छिपे हो सकते हैं। सेना ने स्थानीय लोगों से घरों में रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।
This is no ceasefire. The air defence units in the middle of Srinagar just opened up. pic.twitter.com/HjRh2V3iNW
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
पाकिस्तान का सीजफायर उल्लंघन
यह हमला तब हुआ, जब भारत और पाकिस्तान ने अमेरिकी मध्यस्थता में सीजफायर समझौता किया था। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया था कि दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत के बाद शाम 5 बजे से युद्धविराम लागू हुआ। लेकिन, पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में इस समझौते का उल्लंघन कर दिया।
श्रीनगर, जम्मू, अखनूर, राजौरी और पठानकोट में ड्रोन गतिविधियां और गोलीबारी की खबरें आईं। नरगोटा हमला इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान अपनी आतंकी साजिशों से बाज नहीं आ रहा।


