करियर

TET Result 2021 : जारी हुआ TET Exam का रिजल्ट, इस तरह करें चेक

परीक्षा की फाइनल आंसर की के साथ जारी किया गया है

नई दिल्ली: (OSSTET) ओडिशा माध्यमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा TET Result का रिजल्ट जारी हो गया है। यह रिजल्ट 16 अक्टूबर, 2021 को जारी किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा (BSE Odisha) ने 1 सितंबर, 2021 को आयोजित परीक्षा के लिए परिणाम जारी किया।

जो उम्मीदवार अपने परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे अपना रिजल्ट BSE Odisha की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

परीक्षा की फाइनल आंसर की के साथ जारी किया गया है। यह फाइनल आंसर की उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई थी।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इस परिणाम की गणना केवल फाइनल आंसर की को ध्यान में रखकर की गई है। उम्मीदवारों को परीक्षा परिणाम देखने के लिए अपने रोल नंबर और नाम की आवश्यकता होगी।

उम्मीदवार अपना रिजल्ट बीएसई ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर देख सकते हैं। इसके लिए रोल नंबर और नाम की आवश्यकता होगी।

रिजल्ट के साथ, बीएसई ओडिशा ने OMR शीट और उत्तर कुंजी यानी आंसर की (Answer Key) भी जारी की गई है।

TET Exam 2021 के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन ट्रेनिंग ग्रेजुएट आर्ट डिग्री, ट्रेनिंग ग्रेजुएट विज्ञान (पीसीएम / सीबीजेड), हिंदी शिक्षक, शास्त्रीय शिक्षक (संस्कृत), शास्त्रीय शिक्षक (उर्दू), शास्त्रीय शिक्षक (तेलुगु) और शारीरिक शिक्षा शिक्षक के पदों पर किया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें अपना फाइनल रिजल्ट

Step 1: उम्मीदवार सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा (BSE Odisha) की ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.ac.in पर               जाएं।
Step 2: वेबसाइट के होम पेज पर दिए गये लिंक ‘ 2021-10-16 RESULTS OF ODISHA SECONDARY SCHOOL TEACHER              ELIGIBILITY TEST (OSSTET), 2021’ पर क्लिक करें।
Step 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने एक नया पेज खुलेगा।
Step 4: उम्मीदवार मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर या नाम दर्ज करें।
Step 5: सबमिट का बटन दबाने के बाद उम्मीदवारों के सामने उनका OSSTET Result 2021 होगा।
Step 6: उम्मीदवार OSSTET Result 2021 डाउनलोड कर लें और आगे के प्रयोग के लिए इसका प्रिंट आउट भी ले लें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker