बिहार

बेगूसराय गंगा नदी में डूबे दोनों छात्र की मिली लाश, शिक्षक की तलाश जारी

बेगूसराय: चकिया थाना (Chakia Police Station) के जयनगर घाट पर गंगा नदी (Ganga River) में रविवार को डूबे दोनों छात्रों का शव मंगलवार को गोताखोरों की टीम ने बरामद कर लिया है।

पिछले दो दिनों से एनडीआरएफ (NDRF) की टीम द्वारा शव बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा था।

इसके बाद आज अभिषेक कुमार का शव घटना स्थल से कुछ दूर हटकर सिमरिया स्थित राम घाट के नजदीक एवं दूसरे छात्र प्रियदर्शन कुमार पासवान का शव घटनास्थल के समीप से ही बरामद किया गया है।

शव मिलने की सूचना गांव में फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जयनगर घाट पर जमा हो गई।

मौके पर पहुंची चकिया सहायक थाना की पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है।

मनीष कुमार का शव अभी तक नही मिला

सोमवार को चकिया सहायक थाना क्षेत्र के ही सिमरिया भोला स्थान घाट पर स्नान करने के दौरान डूबे निजी शिक्षक किउल गढ़हरा निवासी मनीष कुमार (Manish Kumar) का शव अभी तक नही मिला है।

स्थानीय गोताखोरों के द्वारा तलाश जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है गंगा के खतरनाक घाट पर बैरिकेटिंग (Barricading) लगा रहता तो लगातार घटना नही होती।

पुलिस की मिलीभगत से मिट्टी एवं बालू की अवैध कटाई

लोगों का कहना है कि माफिया द्वारा पुलिस की मिलीभगत से मिट्टी एवं बालू की अवैध कटाई के कारण ये सब घटना हो रही है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि आगे से ऐसी दुःखद घटना दुबारा नहीं हो, इसका उपाय शीघ्र करें।

उल्लेखनीय है रविवार को गढ़हरा सहायक थाना के गाछी टोला गढ़हरा निवासी गौरी शंकर साह का पुत्र अभिषेक कुमार एवं गंगाब्रिज कॉलोनी गढ़हरा निवासी आईओडब्ल्यू ऑफिस में कार्यरत रेल कर्मी छोटेलाल पासवान का पुत्र प्रियदर्शन कुमार अपने मित्र हर्षवर्धन के साथ गंगा स्नान के लिए अमरपुर जयनगर गंगा घाट गया था।

जहां हर्षवर्द्धन जल्दवाजी में स्नान कर निकल गया, लेकिन अभिषेक और प्रियदर्शन डूब गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker