भारत

अमृतपाल सिंह की तलाशी अब भी जारी, कई राज्यों की पुलिस तलाश में जुटी, हर बार दे रहा पुलिस को चकमा

नई दिल्ली: Amritpal Singh को तलाशना अब पंजाब पुलिस और केंद्र की जांच एजेंसियों (Central Investigative Agencies) के लिए एक चुनौती बन गई है।

कई राज्यों में अमृतपाल को तलाशा जा रहा है। अमृतपाल बीते 5 दिनों से फरार है। मामले में अब तक जो भी खुलासे हुए हैं, उससे साफ है कि अमृतपाल ने फरार होने के लिए पहले से ही फुलप्रूफ प्लानिंग (Foolproof Planning) कर रखी थी।

यह बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि अब तक अमृतपाल के जो भी वीडियो सामने आए हैं, उससे ये साफ हो रहा है कि उसने बड़ी चालाकी से गाड़ियां बदलीं गई।

जिसके कारण वह कम से कम 3 लोकेशन पर वो पंजाब पुलिस (Punjab Police) को चकमा देने में कामयाब रहा। पुलिस ने इसके खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non-Bailable Warrant) जारी किया हुआ है।

अमृतपाल सिंह की तलाशी अब भी जारी, कई राज्यों की पुलिस तलाश में जुटी, हर बार दे रहा पुलिस को चकमा The search for Amritpal Singh is still going on, the police of many states are busy in the search, every time the police is being dodged.

 

सिर्फ रात में सफर करता है अमृतपाल

इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि पुलिस को चकमा देने के लिए Amritpal सिर्फ रात में सफर करता है।

दिन होते ही वह अपना डेरा किसी खुफिया जगह (Intelligence Point) डाल लेता है और फिर रात होने का इंतजार करता है।

इसके अलावा वह हर रोज मोटरसाइकिल और अपना हुलिया बदल रहा है। पुलिस ने उसके बदले गए हुलिए की तस्वीरें भी जारी की हैं।

उसके साथ उसके दो खासमखास गुर्गे पप्पलप्रीत और विक्रमजीत मौजूद हैं। पपलप्रीत का पाकिस्तान (Pakistan) में अच्छा खासा नेटवर्क है।

उधर, पुलिस ने प्लेटीना मोटरसाइकिल, Brezza और Mercedes कार भी बरामद कर ली हैं, जिनके जरिए ही वह पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था।

अमृतपाल सिंह की तलाशी अब भी जारी, कई राज्यों की पुलिस तलाश में जुटी, हर बार दे रहा पुलिस को चकमा The search for Amritpal Singh is still going on, the police of many states are busy in the search, every time the police is being dodged.

अमृतपाल के परिवार से पुलिस ने की पूछताछ

वहीं Punjab Police बुधवार को अमृतपाल के जल्लूपुरखेड़ा स्थित घर पर पहुंची। पुलिस ने विदेशी फंडिंग के मामले में अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर से पूछताछ की।

Amritpal की पत्नी किरणदीप (Kirandeep) ब्रिटेन (Britain) में रहने के दौरान खालिस्तानी संगठनो से जुड़ी हुई थी? इसकी जांच की जा रही है।

साथ ही विदेशों से अमृतपाल को मिलने वाली फंडिंग में किरणदीप के रोल की जांच भी की जा रही है।

उधर, सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि अमृतपाल बॉर्डर के रास्ते विदेश भाग सकता है, ऐसे में बॉर्डर पर नेपाल और पाकिस्तान बॉर्डर (Pakistan border) पर SSB और BSF को अलर्ट पर रखा गया है।

राजस्थान से उत्तराखंड तक छापेमारी की जा रही है। अब तक अमृतपाल के 154 समर्थक और साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उसके चाचा समेत कुछ लोगों को असम के डिब्रूगढ़ की जेल (Dibrugarh Jail) में भी रखा गया है।

 

दलजीत पर लगाए गए NSA को रद्द करने की मांग

अमृतपास के सहयोगी सरबजीत कलसी (Sarabjit Kalsi) उर्फ दलजीत की पत्नी ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab & Haryana High Court) में बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट दायर की है।

जिसमें उन्होंने दलजीत पर लगाए गए NSA को रद्द करने की मांग की है। कलसी को पुलिस ने अमृतपाल की फरारी के बाद गिरफ्तार किया था। उसे वर्तमान में असम की डिब्रूगढ़ जिले में रखा गया है।

अमृतपाल सिंह की तलाशी अब भी जारी, कई राज्यों की पुलिस तलाश में जुटी, हर बार दे रहा पुलिस को चकमा The search for Amritpal Singh is still going on, the police of many states are busy in the search, every time the police is being dodged.

 

18 मार्च से फरार है अमृतपाल

बता दें 18 मार्च को सबसे पहले अमृतपाल अपनी Mercedes कार में भागा। वहीं इसके कुछ देर बाद का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें अमृतपाल Brezza कार में दिख रहा है, यानी साफ है कि पुलिस को चकमा देने के लिए अमृतपाल ने गाड़ी बदल ली।

तीसरी वीडियो जो सामने आई, उसमें अमृतपाल ब्रेजा कार को भी छोड़ देता है और फिर बाइक पर सवार होता है। ये अमृतपाल का आखिरी वीडियो है, जो पुलिस के पास है।

इसके बाद से अमृतपाल का कोई अता-पता नहीं। उसके साथ उसके दो खास गुर्गे भी हैं, जो हर समय उसके साथ नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि अमृतपाल का पीछा पुलिस ने अमृतसर (Amritsar) में उसके जुल्लू खेरा गांव से शुरु किया था। 7 से 8 किलोमीटर दूर हरीके पर नाकाबंदी थी।

अमृतपाल सिंह की तलाशी अब भी जारी, कई राज्यों की पुलिस तलाश में जुटी, हर बार दे रहा पुलिस को चकमा The search for Amritpal Singh is still going on, the police of many states are busy in the search, every time the police is being dodged.

हर बार पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहा अमृतपाल

अमृतपाल की गिरफ्तारी की Planning थी। अमृतपाल ने शुरुआत में ही रूट बदल लिया तो पुलिस भी एक्शन में आई। मोगा रोड पर पुलिस ने दूसरा नाका लगाया।

यहां भी अमृतपाल U-turn लेकर एक गांव में घुस गया। पंजाब पुलिस की तीसरी टीम ने इसका पीछा शुरू किया। तब तक अमृतपाल जालंधर में Entry कर चुका था।

रास्ते में एक Location पर भीड़ का फायदा उठाते हुए अमृतपाल ब्रेजा से निकल भागा। वो सीधे अपने गांव से करीब 35 किलोमीटर दूर नंगल अंबिया के गुरुद्वारे में पहुंचा।

यहीं पर अमृतपाल ने लंगर खाया, कपडे बदले। यहां उसने जींस और सफेद शर्ट और गुलाबी पगड़ी पहनी। फिर बाइक से फरार हो गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker