ऑटो

मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की चल रही भरमार, कीमत पर भी सभी कंपनियां कर रहीं फोकस

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल बाजार (Automobile Market) के भविष्य को देखते हुए कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) पर फोकस बढ़ा दिया है। भारत में इलेक्ट्रिक कारों की जंग तेज हो रही है।

कई कंपनियां अब मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च (Electric Cars Launch ) करने में ज्यादा ध्यान दे रही हैं। वहीं कुछ कंपनियां भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कारों को उतारने की प्लानिंग भी कर रही हैं।

मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की चल रही भरमार, कीमत पर भी सभी कंपनियां कर रहीं फोकस-There is a glut of electric cars in the market, all the companies are focusing on the price as well.

Tata और MG में जंग

भारत में टाटा मोटर्स (Tata Motors) इलेक्ट्रिक कारों की सबसे बड़ी निर्माता है। कंपनी पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट (Passenger Electric Vehicle Segment) में 75 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है।

वहीं अब कुछ कंपनियां टाटा मोटर्स की इस बादशाहत को चुनौती देने के लिए खड़ी होने लगी हैं।हाल ही में MG मोटर ने भारत में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी (Electric Car Comet EV) को लॉन्च करके सबको हैरान दिया।

MG ने घरेलू कार निर्माता टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी (Tiago EV) से भी कम कीमत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के साथ सुर्खियों में आ गई।

देखा जाए तो कॉमेट EV की कीमत 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है, जबकि टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 रुपये से शुरू होती है।

अब MG Motor एक और नई इलेक्ट्रिक कार को लाकर टाटा मोटर्स को चौंकाने की तैयारी कर रही है। पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर MG की आगामी इलेक्ट्रिक कार के पेटेंट डिजाइन की तस्वीर वायरल हो रही है।

मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की चल रही भरमार, कीमत पर भी सभी कंपनियां कर रहीं फोकस-There is a glut of electric cars in the market, all the companies are focusing on the price as well.

MG की नई इलेक्ट्रिक कार Bawjun Yep की कॉपी

बताया जा रहा है कि इस डिजाइन का पेटेंट भारत में फाइल किया गया है। MG की नई इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन चीन में बिकने वाली बावजुन येप इलेक्ट्रिक एसयूवी (Bawjun Yep Electric SUV’s) के डिजाइन पर आधारित है।

इस ई-कार को भी हाल ही में चीन के बाजार में लॉन्च किया गया है।आपको बता दें कि एमजी मोटर चीन की ऑटोमोबाइल ग्रुप एसआईएसी (Automobile Group SIAC) का हिस्सा है।

इस वजह से कंपनी SIAC  ग्रुप की इलेक्ट्रिक कारों को चीन के बाहर अलग-अलग नाम से लॉन्च करती है। गौरतलब है कि Bawjoon yep एक माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी (Micro Electric SUV) हो सकती है जिसका साइज टाटा पंच के बराबर होगा। यह 4 मीटर से छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी जिसकी लंबाई 3,381 MM होगी।

मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की चल रही भरमार, कीमत पर भी सभी कंपनियां कर रहीं फोकस-There is a glut of electric cars in the market, all the companies are focusing on the price as well.

Baojun Yep की इलेक्ट्रिक कार

वहीं से साइज में Comet EV से बड़ी होने वाली है। बाउजुन येप (Baojun Yep) के चाईनीज मॉडल की बात करें तो यह फुल चार्ज पर 303 KM की रेंज दे सकती है।

मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की चल रही भरमार, कीमत पर भी सभी कंपनियां कर रहीं फोकस-There is a glut of electric cars in the market, all the companies are focusing on the price as well.

इसमें कंपनी ने 28.1 kWh क्षमता की बैटरी का इस्तेमाल किया है। कार में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 67 bhp की पॉवर और 140 NM का टॉर्क जनरेट करता है।

इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित है। बता दें कि MG मोटर अपनी इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) का उत्पादन गुजरात के हलोल प्लांट में कर रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker