झारखंड

झारखंड में अगले 5 दिनों तक तेज हवा और गरज के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रांची: Jharkhand में अगले 5 दिनों तक तेज हवा और गरज (Wind and Thunder) के साथ बारिश (Rain) होगी। 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ वज्रपात भी होगा।

इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार झारखंड में प्री मानसून गतिविधि (Pre Monsoon Activity) ने जोर पकड़ लिया है।

झारखंड में अगले 5 दिनों तक तेज हवा और गरज के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट- There will be rain with strong wind and thunder in Jharkhand for the next 5 days, the Meteorological Department issued an alert

बारिश अच्छी होने की संभावना व्यक्त की

इसके कारण बारिश अच्छी होने की संभावना व्यक्त की है। रांची के मौसम केंद्र (Weather Station) के अनुसार एक मार्च से लेकर 26 अप्रैल तक 98 MM बारिश हो चुकी है।

यह पिछले अन्य वर्षों की तुलना में सिर्फ 2020 की प्री मानसून बारिश से कम है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड (Jharkhand) में ऐसा मौसम अभी जारी रहेगा।

झारखंड में अगले 5 दिनों तक तेज हवा और गरज के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट- There will be rain with strong wind and thunder in Jharkhand for the next 5 days, the Meteorological Department issued an alert

पिछले 24 घंटों में हुई अच्छी बारिश

इधर, झारखंड में पिछले 24 घंटे में भी कई हिस्सों में बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश चक्रधरपुर में 19 mm दर्ज की गई। चाईबासा (Chaibasa) में 17.1 mm, रांची में 9.2 mm, जमशेदपुर में 7.8 mm के अलावा खूंटी, गुमला, तोरपा आदि अन्य स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

हालांकि बुधवार को तापमान (Temperature) में एक से दो डिग्री की वृद्धि हुई है। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान गोड्डा का 38.3 डिग्री रहा। रांची का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री और न्यूनतम 19.2 डिग्री दर्ज किया गया।

झारखंड में अगले 5 दिनों तक तेज हवा और गरज के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट- There will be rain with strong wind and thunder in Jharkhand for the next 5 days, the Meteorological Department issued an alert

सिल्ली में वज्रपात से 2 लोग गंभीर रूप से घायल, बैल की मौत

सिल्ली के बड़ा चांगड़ु गांव में वज्रपात से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, एक बैल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम 5 बजे गांव के मकर महतो (52) और साईनाथ महतो (48) अपने खेतों का काम निपटा कर घर लौट रहे थे।

हल्की बारिश के साथ बिजली कड़कने लगे। वह बारिश से बचने के लिए गांव के ही कालीचरण मुंडा के निर्माणाधीन भवन (Building Under Construction) पर रुक गए।  इसी क्रम में पास में वज्रपात हो गया। इससे रसोराज महतो का एक बैल भी चपेट में आ गया, जिससे बैल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों (Injured) को सिंहपुर अस्पताल मुरी (Singhpur Hospital Muri) लाया गया है, जहां इनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। सिल्ली वनरक्षी गौतम बोस ने बताया कि घायल मकर महतो हाथी भगाओ दल का सक्रिय सदस्य भी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker