हेल्थ

पपीते के पत्ते के जूस के सेवन से दूर रहती हैं ये बीमारियां, जानें इसके खास फायदे

Papaya Leaf Juice Benefits : बारिश के मौसम में कई बिमारियां हमारे शरीर पर अटैक करती है। जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि। इन सारी बीमारियों  से बचना बेहद जरूरी है।
अगर पपीते के पत्ते के जूस का सेवन किया जाए तो ये बीमारियां हमारे पास आकर भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। दरअसल,पपीते के पत्ते के जूस में पपैन और काइमोपैपेन जैसे एंजाइम्स मौजूद होते हैं जो पाचन में सहायता करते हैं।
These diseases stay away from the consumption of papaya leaf juice, know its special benefits
इसके अलावा पपीते के पत्तों में विटामिन ए, सी, ई, के, बी और कैल्शियम, मैग्नीशियम, सोडियम और आयरन जैसे खनिज तत्व पाए जाते हैं जो कि इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ साथ संक्रामक बीमारियों से बचाते हैं।

आइए जानते हैं किन बिमारियों से बचाता है Papaya Leaf Juice

1. डेंगू

These diseases stay away from the consumption of papaya leaf juice, know its special benefits

डेंगू बारिश के मौसम में होने वाली सबसे आम बीमारियों में से एक है। ऐसे में पपीते के पत्ते का रस डेंगू का घरेलू इलाज है। डेंगू संक्रमित एडीज मच्छरों के कारण होता है, जो इस बीमारी को हमारे खून में पहुंचाते हैं। इससे डेंगू बुखार (dengue fever) होता है जो कि खून में प्लेटलेट्स की संख्या को गंभीर रूप से कम कर देता है और तब पपीते के पत्ते का जूस तेजी से प्लेटलेट्स (papaya leaves benefits for platelets) बढ़ा कर डेंगू से ठीक होने में मदद करता है।

2. मलेरिया

These diseases stay away from the consumption of papaya leaf juice, know its special benefits

पपीते के पत्तों से बना जूस एंटी मलेरियल गुणों से भरपूर होता है जो कि बारिश के मौसम में मलेरिया से बचाव में मदद करता है। दरअसल, पपीते के पत्ते में पाया जाने वाला एक यौगिक एसिटोजिनिन होता है, जो मलेरिया और डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने में मदद कर सकता है। इसलिए बारिश में मलेरिया के बचाव के लिए पपीते के पत्ते का जूस जरुर पिएं।

3. वायरल फीवर

These diseases stay away from the consumption of papaya leaf juice, know its special benefits

वायरल फीवर बारिश के मौसम में बहुत से लोगों को परेशान करता है। असल में ये कमजोर इम्यूनिटी के कारण होता है और पपीते के पत्तों से बना जूस इससे बचाव में या फिर रिकवरी में मदद करता है। दरअसल, ये एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो कि वायरल फीवर से बचाव में मदद करता है और बरसात में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाता है।

4. पेट में इंफेक्शन

These diseases stay away from the consumption of papaya leaf juice, know its special benefits

बरसात के मौसम में पेट में इंफेक्शन की समस्या बहुत ज्यादा होती है। ये गंदा पानी या संक्रामित खाना खाने की वजह से हो सकता है। पपीते में एंजाइम पपैन और काइमोनपैपेन होते हैं। दोनों पाचन में मददगार है, कब्ज को रोकते हैं और कोलन को साफ करने में मददगार है। पपैन पेट के अल्सर को ठीक करने और रोकने में भी सहायक हैं। पपीते के पत्ते प्रोटीज और एमाइलेज से भी भरपूर होते हैं। ये एंजाइम पाचन में सहायता करने वाले प्रोटीन, कार्ब्स और खनिजों को तोड़ने में मदद करते हैं। साथ ही इसका एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पेट और कोलन की सूजन को भी कम करते हैं। इसके अलावा इसका एंटीबैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया एच. पाइलोरी को मारकर पेप्टिक अल्सर को भी ठीक कर सकता है।

5. बरसाती घाव

These diseases stay away from the consumption of papaya leaf juice, know its special benefits

पपीते के पत्ते का जूस लीवर के लिए एक शक्तिशाली सफाई एजेंट के रूप में कार्य करता है, जिससे लीवर का काम काज सही रहता है। इससे शरीर के टॉक्सिन की सफाई होती है और खून भी साफ रहता है। ऐसे में आपको बरसाती घाव नहीं होते। साथ ही बरसात में इस जूस को पीने से खून में एंटीबैक्टीरियल गुण रहता है जिससे स्किन की अन्य समस्याएं नहीं होती।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker