बिजनेस

अच्छे दामों में शानदार फीचर्स वाले हैं ये Smartphone, देखें लिस्ट

नई दिल्ली: भारतीय मार्केट (Indian Market) में कई स्मार्टफोन (Smartphone) निर्माता कंपनियां अच्छे दामों में बेहतर क्वालिटी वाले स्मार्टफोन (Smartphone) देने के लिए जानी जाती हैं।

अगर आप सीमित बजट में एक अच्छा Smartphone लेने की सोच रहे हैं तो ये लेख आपके काम का है। हम आपको चार शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (Specification) वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं…

Smartphone की दुनिया में कंपनियां ऐसे फोन हर रोज launch कर रही हैं, जो ग्राहकों की जेब पर भारी भी ना पड़ें और उनमें उन्हें चलन में चल रहे सारे फीचर भी मौजूद मिलें।

जानें ऐसे कुछ ऑप्शन जो करेंगे आपकी मदद…

These Smartphones are with great features in good prices, see list

Samsung Galaxy M21 (2021 Edition)

यह दो वेरिएंट (Variants) में आता है। 6GB RAM and 128 GB storage  में आता है। 48 Mega Pixels का Primary और 20 Megapixels का फ्रंट कैमरा है।

6,000 mAh की बैटरी दी गई है। कीमत 12499 (4 GB RAM and 64 GB storage) और 14,499 रुपये (6 GB RAM and 128 GB storage) मिलता है।

These Smartphones are with great features in good prices, see list

oneplus nord ce 2 lite 5g

oneplus का ये 5G Smartphone ट्रिपल रियर कैमरा व LED फ्लैश के साथ आता है। इसके रियर में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा व 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये दो वेरिएंट में उपलब्ध है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.59 इंच की फुल HD plus display दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2412 पिक्सल है और ये एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। कीमत 18,999 रुपये है।

These Smartphones are with great features in good prices, see list

Samsung Galaxy F13

यह स्मार्टफोन4 GB RAM and 64 GB  इंटरनल स्टोरेज के साथ है। इसके रियर में 50 megapixels का प्राइमरी कैमरा व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये Dual sim  स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें 6.6 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है। कीमत 12,290 रुपये है।

These Smartphones are with great features in good prices, see list

realme c33

हाल ही में लॉन्च किया गया realme c series का ये स्मार्टफोन दो वेरियंट में उपलब्ध है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50 megapixels के प्राइमरी कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इसमें ‘यूनिसोकटी 612 प्रोसेसर दिया गया है और ये 5000 mAh  क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है। realme c33  में 6.5 इंच का मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है और ये Android 12 पर काम करता है। जिसकी कीमत 8999 रुपये (3 GB RAM, 32 GB Storage), 9999 रुपये (4 GB RAM, 64 GB Storage) मिलता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker