झारखंड

देवघर के इन परेशान शिक्षकों ने सरकार से लगायी यह गुहार

देवघर: जिले के विभिन्न स्कूलों के करीब 50 प्रभारी शिक्षकों का वेतन (Teachers Salary) नवंबर से रुका हुआ है। इससे ये प्रभारी शिक्षक (Teacher) खासे परेशान हैं।

उन्होंने अपने वेतन पर नवंबर से लगी रोक को हटाने की गुहार लगायी है। इसे लेकर इन शिक्षकों ने प्रदर्शन (Teachers Demonstrated) भी किया।

इन शिक्षकों का कहना है कि कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना के लाभार्थी बच्चों का ब्योरा कल्याण पोर्टल (Byora Kalyan Portal) पर डालने का निर्देश था। शिक्षकों ने कई बच्चों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड किया।

लेकिन, तकनीकी कारणों से ज्यादातर बच्चों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाया। इसे लेकर DEO मीना कुमारी ने नवंबर से करीब 50 प्रभारी शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है।

शिक्षकों का कहना है कि उन्हें गैरशैक्षणिक कार्यों (Extracurricular Activities) में लगाया जाता है। इससे पढ़ाई बाधित होती है। साथ ही, कल्याण पोर्टल में ज्यादातर बच्चों के डिटेल्स Upload नहीं हो पा रहे हैं, तो इसमें शिक्षक की क्या गलती है।

प्रदर्शन करनेवाले शिक्षक

प्रदर्शन करनेवाले शिक्षकों (Teachers) में सहदेव माहरा, रंजीत दुबे, उमेश मरीक, रामायण शर्मा, उपेंद्र नाथ मिश्रा, जहीर अब्बास, मुरलीधर मंडल, अमित कुमार, नरेंद्र नाथ ठाकुर, उमेश यादव, नेपाल दास, विजय कुमार झा, अनंत कुमार, उमेश मिश्रा, दिवाकर कुमार, सरोज कुमार मिश्रा, अजय कुमार साह, जितेंद्र कुमार, धीरज कुमार भारती, कौशल राय, दीपक कुमार, ममता कुमारी, डालो दास, मोंटी राज जजवाड़े शामिल रहे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker