ऑटो

भारत में लॉन्च हुई यह दमदार रेंज वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV, ये हैं फीचर्स

Mercedes-Benz India: मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने  देश में नई EQE लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की है। नई Mercedes EQE (मर्सिडीज ईक्यूई) नए EVA प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे सिंगल-स्पेक EQE 500 4MATIC वैरिएंट में पेश किया गया है।

नया EQE कंपनी के लाइनअप में EQS के नीचे पोजिशन किया गया है। कंपनी इस पर 10 साल की बैटरी वारंटी दे रही है। नई Mercedes EQE एसयूवी सेगमेंट में Audi Q8 e-tron (ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन), Jaguar I-Pace (जगुआर आई-पेस) और BMW iX (बीएमडब्ल्यू आईएक्स) जैसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देती है।

Mercedes EQE Luxury Electric SUV launched in India Know Range Specs Features

साइज और डिजाइन कैसा है 

नई Mercedes EQE एसयूवी की लंबाई 4,863 मिमी, ऊंचाई 1,685 मिमी और व्हीलबेस 3,030 मिमी है। इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी में 20-इंच के व्हील्स मिलते हैं। इसमें एक एयर सस्पेंशन मिलता है जो सवारी की ऊंचाई 25 मिमी तक बढ़ा सकता है।

इसमें भारत के लिए स्टैंडर्ड तौर पर ऑफ-रोड पैकेज भी मिलता है। दिखने में, मॉडल में बेहतर एयरोडायनामिक्स के लिए सीलबंद ब्लैक-आउट ग्रिल, एयरोडायनामिक व्हील और कर्व्ड लाइन्स मिलती हैं।

Mercedes EQE Luxury Electric SUV launched in India Know Range Specs Features

पावर, स्पीड, रेंज कैसा है 

मर्सिडीज EQE एसयूवी टॉप-स्पेक 500 4MATIC वैरिएंट कई खूबियों के साथ आती है। इसमें पावर दो मोटरों से आता है, हर एक्सल पर एक, जो 402 बीएचपी और 858 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 4.9 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। कंपनी अपने 90.56 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से एक बार चार्ज करने पर 765 किमी की रेंज का दावा करती है।

एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) मिलता है और यह 170 किलोवाट तक DC फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट कर सकता है।

Mercedes EQE Luxury Electric SUV launched in India Know Range Specs Features

फीचर्स कैसा 

नई 2023 मर्सिडीज ईक्यूई एसयूवी मानक के रूप में 56-इंच हाइपरस्क्रीन डैशबोर्ड (56-inch Hyperscreen Dashboard)  सहित फीचर्स से भरी हुई है। यूनिट में तीन स्क्रीन शामिल हैं – एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इंफोटेनमेंट यूनिट और सामने वाले यात्री के लिए तीसरा डिस्प्ले।

इंफोटेनमेंट सिस्टम में लेटेस्ट एमबीयूएक्स ऑपरेटिंग सिस्टम चलता है। एसयूवी में स्टीयरिंग व्हील पर हैप्टिक कंट्रोल, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, साथ ही 9 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

 

Mercedes EQE Luxury Electric SUV launched in India Know Range Specs Features

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker